New Internship Scheme: देशभर में केंद्र सरकार के द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जो लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है इंटर्नशिप स्कीम। जिसके तहत केंद्र सरकार के द्वारा हर महीने युवाओं को 5 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। बताया गया कि, इस योजना के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी।
बता दें कि, बजट 2024 में इंटर्नशिप स्कीम प्रस्तावित किया गया था, जिसे शुरू करने के लिए तैयारी जोरों पर है। केंद्र सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय जल्द ही केंद्र सरकार की इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत के लिए गाइडलाइंस जारी करने जा रहा है। इस योजना को अलग हफ्ते कभी भी पेश किया जा सकता है। साथ ही एक डेटिकेटेड इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।
सबसे पहले इस योजना में वही लोग शामिल हो सकते हैं जिनके न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष के बीच में है। अगर कोई उम्मीदवार कही से फॉर्मल डिग्री का कोर्स कर रहा है या फिर नौकरी करने वाला है तो वह इस इंटर्नशिप योजना का हिस्सा नहीं बन सकते है। हालांकि वह उम्मीदवार इसमें ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकता है। बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी परिवार की सालान इनकम 8 लाख रुपए से कम होगी।
यह प्रोग्राम युवाओं को कॉर्पोरेट जगत की जरूरतों के मुताबिक स्किल डेवलपमेंट के जरिए उन्हें नौकरी व रोजगार दिलाने में मददगार साबित होगा। इसके तहत कई बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। कंपनियां युवाओं को ट्रेनिंग देकर तैयार करेंगी और फिर इस योजना के तहत नौकरी मिलने में सहायता होगी।
हर इंटर्न को स्टाइपेंड दी जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को 5,000 रुपये हर महीने मिलेंगे। इसके लिए 500 रुपये कंपनियों के CSR फंड से मिलेंगे, जबकि 4,500 रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
इसके अलावा सरकार हर इंटर्न को 6,000 रुपए का वन टाइम पेमेंट भी करेगी।