Mukhyamantri Shramik Siyan Sahayata Yojana: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को पूरा करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया और इसका क्रियान्वयन करने ऐसी अनेक जनहितकारी योजनाएं बनाई गई जिससे किसानों, महिलाओं और युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित किया। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों की सहायता को लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना चालाई जाती है। जिसका लाभ प्रदेश के बुजुर्ग श्रमिकों को दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन और अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु सीमा पूरी होने पर ₹20,000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। पहले इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹10,000 की राशि प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर ₹20,000 कर दिया गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को पंजीकृत होना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव वर्ष के अवसर पर चावड़ी रायपुर में मजदूरों से भेंट कर श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित ’मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना’ सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए एकमुश्त राशि प्रदाय करने की घोषणा की गई थी। जिसके फलस्वरूप श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की राशि में वृद्धि करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
वह सभी श्रमिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।श्रम विभाग की योजनाओं का फायदा लेने के लिए पात्र श्रमिक आवेदन श्रम विभागीय पोर्टल cglabour.nic.in पर ऑनलाइन प्रारंभ है। जिसमें श्रमिक स्वयं ऑनलाईन के माध्यम से, श्रमेव जयते मोबाईल एप , संबंधित जिला के श्रम कार्यालय या किसी भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
– मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
– इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को ₹20000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
– इसकी मदद से वह अपना बेहतर जीवन यापन कर सकते है।
– इस योजना के संचालन से श्रमिकों के आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
– Mukhyamantri Shramik Siyan Sahayata Yojana: यह योजना श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में भी कारगर साबित होगी।
– श्रमिकों द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।
– इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
– सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु सीमा पूरी होने पर ₹20,000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।
– पहले इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹10,000 की राशि प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर ₹20,000 कर दिया गया है।
– मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को पंजीकृत होना आवश्यक है।
– सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि में वृद्धि करने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
– वह सभी श्रमिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
– आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
– श्रमिक कम से कम 3 वर्ष से निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
– श्रमिक की आयु 59 या 60 वर्ष की होनी चाहिए।
– श्रमिक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
– श्रमिक कार्ड
– आधार कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– आयु का प्रमाण
– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
– जाति प्रमाण पत्र
– बैंक पासबुक
– स्व घोषणा प्रमाण पत्र आदि
योजना के तहत महासमुंद जिले की श्रमिक श्रीमती सुहागा बाई निवासी ग्राम खैरा के खाते में 20 हजार रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। उन्होंने इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। महासमुंद जिले में इस योजना में 26 श्रमिक सियान पंजीकृत है। अब तक परीक्षण उपरांत 10 श्रमिक सियान को 20-20 हज़ार की एक मुश्त राशि प्रदाय की गई है। शेष श्रमिक सियान के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है।
श्रमिक श्रीमती सुहागा बाई ने बताया कि वे खेती-मजदूरी का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे से इस योजना की जानकारी मिली और श्रम विभाग में इसका आवेदन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से हम जैसे वृद्ध श्रमिकों को बहुत लाभ हो रहा है । उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की उम्र में शरीर भी ज्यादा मजदूरी करने में अक्षम सा बन जाता है और लोग भी काम नहीं देते। राज्य शासन की यह योजना हम जैसे श्रमिकों के लिए वरदान बनी है और खाते में 20 हजार रुपए की राशि हमारे और हमारे परिवार के लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए उन्होंने शासन का आभार जताया और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद कहा।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रोजगार योजना के जरिए छत्तीसगढ़ के युवा गढ़ रहे सफलता के सोपान, हर हाथ को मिल रहा काम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें