MP Ladli Behna Yojana: सीएम डॉ मोहन भईया देंगे 1.31 करोड़ लाडली बहनों को सौगात.. खातों में पहुंचेगी योजना की 8वीं किस्त | MP Ladli Behna Yojana ki kist

MP Ladli Behna Yojana: सीएम डॉ मोहन भईया देंगे 1.31 करोड़ लाडली बहनों को सौगात.. खातों में पहुंचेगी योजना की 8वीं किस्त

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2024 / 07:38 AM IST
,
Published Date: January 10, 2024 7:38 am IST

Ladli Behna Yojana ki Kist भोपाल: शिवराज सिंह चौहान के बाद अब प्रदेश की लाडली बहनों को सीएम डॉ मोहन यादव सरकार बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। डॉ मोहन यादव आज 10 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं। इस संबंध में प्रशासन की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 8 जनवरी तक पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। बता दें कि सीएम मोहन यादव पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी।

G Congress News: अमरजीत भगत ने पार्टी को किया आगाह.. कहा करना होगा ये काम.. वरना रह जाएगी BJP से पीछे

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का ट्रांसफर 10 जनवरी 2024 यानि आज बुधवार को किया जाना है। भुगतान से संबंधित निर्देश संचालनालय द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं। शासन ने भुगतान की अंतिम तारीख से पहले ही सभी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Ladli Behna Yojana ki Kist : आज से महिला सशक्तिकरण सप्ताह

लाड़ली बहना योजना की क़िस्त के साथ ही ,आज से समूचे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताह की भी शुरुआत होगी। इस दौरान 10 से 15 जनवरी तक प्रदेशभर में महिलाओं पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। मोहन सरकार लाडली बहना योजना की किश्त के ट्रांसफर के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। हफ्तेभर के अंदर लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों का भी सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में चनायित बालिकाओं और शौर्य दल की सदस्यों का भी सम्मान किया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers