Maiya Samman Yojana: महिलाओं को एक हजार नहीं अब हर महीने 25 सौ रुपये.. प्रस्ताव को मिल गई मंजूरी, दीवाली के बाद से खाते में आने लगेंगे 15 सौ रुपये एक्स्ट्रा..

झारखंड मंत्रिमंडल ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 08:10 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 08:32 PM IST

Maiya Samman Yojana amount has been increased from 1000 to 2500 rupees per month : रांची: झारखंड मंत्रिमंडल ने महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को वर्तमान 12,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को सोमवार को मंजूरी दे दी।राज्य सरकार ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना’ (जेएमएमएसवाई) के तहत महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करती है।

Munawar Faruqui News : बाबा सिद्दीकी के बाद बिश्नोई गैंग के निशाने पर है ये मशहूर कॉमेडियन! पुलिस मुहैया करवाएगी सुरक्षा

Maiya Samman Yojana has been increased from 1000 to 2500 rupees per month कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने मंईया सम्मान योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सहायता दिसंबर 2024 से योजना की 50 लाख लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी। इससे (राज्य पर) 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।’’ भाजपा ने सत्ता में आने पर राज्य की महिलाओं को प्रति वर्ष 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो