LIC Kanyadan Policy Calculator। Photo Credit: Pexels
LIC Kanyadan Policy Calculator: नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई अपने बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाने के बारे में सोचता है। खासतौर पर बेटियों के लिए। बेटी के जन्म होते ही उसकी पढ़ाई से लेकर शादी की जिम्मेदारी माता-पिता के कंधों पर होती है। कई बच्चों के लिए शुरुआत से कई सकीम और पॉलिसी में निवेश करने लगते हैं, जिससे बेहतर निवेश मिल सके। अगर आप बी किसी बेहतर निवेश की तलाश कर रहे हैं तो आपकों हम यहां एक अच्छा ऑप्शन देने जा रहे हैं..
हर महीने जमा करने होंगे 1000 रुपए
हम बात कर रहे हैं LIC की कन्यादान पॉलिसी के बारे में.. इस पॉलिसी में अगर आप 25 साल के लिए इस पॉलिसी को लेते हैं और हर महीने 1000 रुपए जमा करते हैं तो साल में 12000 रुपये के हिसाब से आप 25 साल में कुल 300,000 जमा कर लेंगे। इस पर आपको 6% से 7% का सालाना रिटर्न मिलेगा, जिससे आपका कुल ये राशि 12 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक हो जाएगी। वहीं, मैच्योरिटी के बाद निवेशक को डबल बोनस भी मिलेगा।
पॉलिसी के लिए ऑवश्यक शर्तें
बता दें इस पॉलिसी के लिए पिता की उम्र 30 साल से ऊपर होनी चाहिए। वहीं, बेटी की उम्र कम से कम 1 साल। कन्यादन पॉलिसी में अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो फिर बेटी को आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही पॉलिसी का बाकी का प्रीमियम भी माफ हो जाएगा।
पॉलिसी में मिलेगा टैक्स लाभ
LIC की कन्यादान पॉलिसी में धारा 80C और 10(10D) के तहत टैक्स लाभ भी मिलता है। कोई भी LIC की कन्यादान पॉलिसी में निवेश करके अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक सिक्योर फंड जमा कर सकता है, जो उसकी उच्च शिक्षा, शादी, और जरूरतों के लिए इस्तेमाल हो सकता है। पॉलिसी लेने के लिए LIC की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
कन्यादान पॉलिसी में निवेश कैसे करें?
LIC की कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म के अलावा आपको अपना आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, आईडेंटिटी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी देना होगा। इस पॉलिसी को लेने के लिए आप चेक या कैश किसी भी तरीके से पैसे जमा कर सकते हैं।