PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त का लाभ मिल गया है और 14वीं किस्त का इंतजार है। फिलहाल सरकार ने कोई तारीख घोषित नहीं की है। दरअसल, असमय बारिश से गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, यही कारण है कि लाभार्थियों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, ताकि नुकसान की थोड़ी ही सही पर कुछ भरपाई तो हो सके।
PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है। सरकार जल्द ही 14वीं किस्त के पैसे भी जारी करने वाली है। इस योजना के लिए जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे तत्काल इसे अपडेट करा लें। नीचे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, क्योंकि जरा सी गलती आर्थिक मदद से दूर कर सकती है।
PM Kisan 14th Installment: जानकारी के अनुसार, अप्रैल से लेकर जून महीने के बीच पीएम किसान योजना की किस्त के 2 हजार रुपए अन्नदाताओं के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। हालांकि, ये जानकारी ऑफिशियल नहीं है। संभावना है कि मई के अंत और जून के पहले सप्ताह में अगली किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है, फिलहाल अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
PM Kisan 14th Installment: जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है उनके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि, किसान अब OTP बेस्ड eKYC करा सकते हैं। ई-केवाईसी कराने की लास्ट डेट सरकार द्वारा कई बार बढ़ाई जा चुकी है, अब इसके लिए तारीख की बाध्यता खत्म कर दी गई है। मतलब, अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर Biometric बेस्ड ई-केवाईसी करा सकते हैं, और अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करवाते हैं तो हो सकता है कि किस्त के लाभ से वंचित रह जाएं। अगर खुद इसे अपडेट नहीं कर सकते हैं, तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
PM Kisan 14th Installment: किसान, बैंक में जाकर अपने खाते को आधार से लिंक कराएं। साथ में एनपीसीआई से अप्रूवल करा लें। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि, जिन किसानों का भूलेख अंकन पीएम किसान पोर्टल पर नहीं हुआ है। वह भूलेख अंकन के लिए संबंधित तहसील या फिर उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करें और अपने भूलेख अंकन को अपडेट करा लें, ताकि बिना किसी रुकावट के अगली किस्त का निर्धारित समय पर भुगतान किया जा सके।
1. सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।यहां आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाला ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है
2. फिर आपको अपना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
3. PM Kisan 14th Installment: फिर आप देखेंगे, तो आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड नजर आएगा।
4. इस कैप्चा कोड को भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने आपका स्टेटस आ गया है
5. यहां आपको स्टेटस के सामने ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे हुए मैसेज को देखना है।
6. ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग यानी इन तीनों के आगे अगर ‘यस’ लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।
7. अगर इन तीनों के आगे या फिर किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
1. पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट की दाईं तरफ e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. PM Kisan 14th Installment: अब आपको आधार नंबर दर्ज करें।
4. इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें।
5. इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें, अब आपकी e-KYC पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को खुशियों का डबल डोज, अब इस चीज में होने जा रहा इजाफा, इस दिन खाते में बढ़कर आएगी सैलेरी
ये भी पढ़ें- मुश्किलों में पड़ी Taapsee Pannu, एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग, ये है मामला
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें