PM Vishwakarma Yojana Scheme: नई दिल्ली। देश के लोगों और कामगारों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन करती है, जिससे लोगों को काम के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े। केंद्र सरकार ऐसे ही एक शानदार योजना निकाली है, जो लोगों की आर्थिक मदद करता है। आपको बता दें कि सरकार यह योजना पिछले साल शुरू की थी जिसका नाम है पीएम विश्वकर्मा योजना। इसे पारंपरिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
इस योजना के जरिये एक तरफ नया बिजनेस को शुरू करने में आर्थिक मदद मिलती है तो दूसरी तरफ यह कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद देता है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस योजना में दो चरणों में लोन दिया जाता है। पहले चरण में 1 लाख रुपए का तो दूसरी चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार,सुनार हैं, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, फिशिंग नेट बनाने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, जूता बनाने वाले कारीगर, नाव बनाने वाले, राजमिस्त्री, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले लोग उठा सकते है।
PM Vishwakarma Yojana Scheme: अगर आप पात्र हैं और आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है, तो आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाएं। यहां पर आपको संबंधित दस्तावेज देने हैं। इसके बाद सबकुछ सही पाए जाने पर आपका आवेदन कर दिया जाएगा।