भोपाल। Ladli Lakshmi Yojana 2024 : मध्यप्रदेश सरकार अपने राज्य की जनता के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिसमें से एक लाडली लक्ष्मी योजना भी शामिल है। लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है, इस योजना के माध्यम से प्रदेश में जन्म लेने वाली बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को किया था और तब से लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
Read More : Ladki Ke Sath Rape : ‘हवस का भूखा किराएदार’..! घर में घुसकर लड़की के साथ किया घिनौना काम, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया कांड
Ladli Lakshmi Yojana 2024 : लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को दिया जाता है, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके। जब मध्य प्रदेश में किसी बेटी का जन्म होता है, तो ही इस योजना के लिए आवेदन किया जाता है, और अगले 5 वर्षों तक ₹6000 की राशि प्रतिवर्ष बेटी के नाम से बैंक अकाउंट में जमा किये जाते है।
इस योजना के तहत 5 सालों में कुल ₹30000 की राशि बालिका को दी जाती है। इसके अलावा कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त करने पर ₹2000/- की राशि और कक्षा 9वी में प्रवेश प्राप्त करने पर ₹4000 की राशि और कक्षा 11वीं में प्रवेश प्राप्त करने पर 7500 की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा 21 वर्ष की आयु हो जाने पर 1 लाख रुपए से अधिक की धनराशि का भुगतान किया जाता है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में ₹6000 से लेकर ₹1 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- प्रदान की जाने वाली राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है जिससे कि किसी भी बालिका या उसके माता-पिता को किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होते हैं।
- मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट भी उपलब्ध करवाई गई है जहां से सभी अपनी आवश्यकता अनुसार लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- अनेक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना की शुरुआत की है।
पात्रता
- 1 जनवरी 2006 या उसके पश्चात जन्म लेने वाली बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए माता-पिता मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी जरूर होने चाहिए।
- बालिका का नाम आंगनबाड़ी केंद्र में जरूर होना चाहिए।
- संबंधित सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूर होने चाहिए।
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना के लिए जो भी नियम तथा शर्तें निर्धारित की है उन सभी की पालना इस योजना के लिए आवेदन करते समय जरूर की जानी चाहिए।
- माता-पिता में से कोई भी सदस्य आयकर देने वाला नहीं होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
- जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन के लिए जारी की जाने वाली ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाना है।
- अब आवेदन को लेकर ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब जन सामान्य को लेकर विकल्प देखने को मिलेगा उस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आवेदन फार्म खुलेगा तो आवेदन फार्म में सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक दर्ज कर देनी है और फिर जानकारी सुरक्षित करें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब बालिका की जो भी व्यक्तिगत जानकारियां पूछी जाती है उसे दर्ज कर देना है और फिर परिवार की जानकारी को भी दर्ज कर देना है फिर अन्य आवश्यक जानकारी को दर्ज कर देना है।
- अब आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है और फिर सबमिट वाले ऑप्शंस के जरिए फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।