Kanya Sumangala Yojana

Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन पर CM ने दी बड़ी सौगात, अब बेटी के जन्म लेने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन पर CM की बड़ी सौगात, अब बेटी के जन्म लेने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2023 / 02:21 PM IST
,
Published Date: August 31, 2023 2:21 pm IST

Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन पर प्रदेश की बेटियों को सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है। लोकभवन में आयोजित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने इस योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वित्तीय वर्ष 2024-2025 से कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है। इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने को पूरा करने में और आसानी होगी। साथ वह शिक्षित होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी।

Read More: Shivraj cabinet faisle: रक्षाबंधन पर सीएम ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा.. 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी 

बेटी के जन्म पर दिए जाएंगे 5 हजार रुपये

बता दें कि पहले इस योजना (Kanya Sumangala Yojana) के अंतर्गत छह चरणों में 15 हजार की धनराशि का पैकेज दिया जाता था। अगले साल से बेटी के जन्म लेती ही उसके अभिभावक के खाते में 5 हजार धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो दो हजार रुपए, बेटी के पहली क्लास में जाते ही तीन हजार, छठी क्लास में प्रवेश लेने पर तीन हजार, नौवीं क्लास में जाने पर पांच हजार और अगर बेटी स्नातक या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित करेंगे।

Read More: Shivling of 18th century: जमीन से निकले दो अलग-अलग रंगों के शिवलिंग, अद्भुत नजारा देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

16 लाख से अधिक बेटियों को मिल रहा लाभ

सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से 16,240,00 हजार बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। डबल इंजन की सरकार यह मानती है कि बेटी सिर्फ बेटी है, उसके साथ किसी भी स्तर पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उसको सुरक्षा, संरक्षण और आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। इतना ही नहीं सीएम योगी ने 29523 लाभार्थी कन्याओं के अकाउंट्स में एक क्लिक के जरिए 5.82 करोड़ रुपए की धनराशि का हस्तांतरण किया। साथ ही सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप 10 लाभार्थी कन्याओं और उनके अभिभावकों को योजना का चेक भी वितरित किया।

Read More: Indian Railway Vacancy 2023: इंडियन रेलवे में निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल्स

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए कैसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर जाएं।

होम पेज पर नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको I agree पर क्लिक कर continue बटन पर क्लिक करें।

अब आपकी स्क्रीन पर योजना के तहत पंजीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।

फॉर्म में सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद send sms otp पर क्लिक करें।

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें।

ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करें।

फिर आपको खुले पेज में अपनी लॉगिन आईडी – यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर के साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है।

इसके पश्चात आपके सामने सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है।

फॉर्म में बालिका की सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें।

अब आपको फॉर्म में बैंक पासबुक की पीडीएफ अपलोड करनी है।

सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद GO पर क्लिक कर दें।

अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को यदि एक बालिका के लिए आवेदन फॉर्म भरना है तो उन्हें गर्ल चाइल्ड-1 पर क्लिक करना होगा।

दूसरी बालिका का आवेदन फॉर्म भरना है तो आवेदक को गर्ल चाइल्ड-2 पर क्लिक करना होगा।

फिर आवेदक सामने भरा गया आवेदन फॉर्म खुलेगा वहां आपको अन्य पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना है।

सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

अब आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें