Low Interest Personal Loan: क्या आप भी शुरू करना चाहते हैं कोई काम-धंधा?.. यहां सस्ते ब्याज पर सरकार देती हैं 10 लाख रुपये तक का लोन | Interest Free Personal Loan

Low Interest Personal Loan: क्या आप भी शुरू करना चाहते हैं कोई काम-धंधा?.. यहां सस्ते ब्याज पर सरकार देती हैं 10 लाख रुपये तक का लोन

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2024 / 07:50 AM IST
,
Published Date: February 28, 2024 7:50 am IST

Low Interest Personal Loan: न्यूज़ दिल्ली: बीते 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग वर्ग के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसी ही योजना प्रधानमंत्री मुद्रा (पीएमएमवाई) है। इस योजना का मकसद लोगों को स्वरोजगार या अपना कारोबार शुरू करने में सपोर्ट है। इस योजना में सरकार मिनिमम डॉक्युमेंट्स पर सस्ती ब्याज दर के साथ 10 लाख रुपये तक का लोन देती है।

Budhaditya Raj Yoga: बुधादित्य राज योग से पलट जायेगी इन तीन राशियों की किस्मत.. लग सकती हैं इनकी सरकारी नौकरी..

तीन कैटेगरी के लोन

पीएमएमवाई के तहत आप बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी), लघु वित्तीय संस्थान (एमएफआई) के जरिए 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। ये लोन तीन कैटेगरी – शिशु, किशोर और तरुण में है। तीनों ही कैटेगरी में लोन की रकम अलग-अलग होती है।

i) शिशु: 50,000 रुपये तक के लोन।
ii) किशोर: 50,000 रुपये से अधिक और रु. 5 लाख रुपये से कम के लोन
iii) तरुण: 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक के लोन

Mission Shakti Bazaar: स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के लिए राज्य सरकार की क्रांतिकारी योजना.. जानें कैसे मिलेगा फायदा

बता दें कि सरकार नई पीढ़ी के युवाओं में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के मकसद शिशु कैटेगरी के लोन को प्राथमिकता देती है। इसके बाद किशोर और तरुण कैटेगरी के लोन दिए जाते हैं। ब्याज दर की बात करें तो आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोन देने वाले संस्थानों द्वारा तय की जाती है। स्कीम के तहत मुद्रा कार्ड भी मिलता है। यह डेबिट कार्ड की तरह होता है।

डॉक्युमेंट में क्या चाहिए

योजना के तहत आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए। विस्तार से जानकारी के लिए आप https://www.mudra.org.in/offerings पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Press Club Raipur: प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों ने की CM साय से भेंट.. दिया शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण

जबरदस्त है डिमांड

आम लोगों में इस लोन की जबरदस्त डिमांड है। लोन वितरण के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल सितंबर 2023 को समाप्त चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में रिकॉर्ड 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 तक योजना के तहत लोन का कुल वितरण ₹1,91,863 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,37,785 करोड़ था।

 
Flowers