Ration Card Latest Update: नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक रुप से सहायता देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इन्ही में से एक है राशन कार्ड योजना। इस योजना के तहत चीनी, तेल, अनाज (गेहूँ, चावल, आदि), दालें, नमक जैसी चीजों को कम मूल्य में उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे गरीब परिवारों को लाभ होता है। बता दें कि राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।
जन्माष्टमी पर गुजरात सरकार का बड़ा फैसला
बता दें कि आगामी जन्माष्टमी त्योहार पर गुजरात सरकार ने अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के लिए महत्वपूर्ण फैसला किया है। इन परिवारों को राहत दर पर अतिरिक्त चीनी और खाद्यतेल वितरण किया जाएगा। नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने बताया कि राज्य सरकार जन्माष्टमी पर NFSA-2013 में शामिल परिवारों को गुणवत्ता युक्त खाद्य तेल-सिंग तेल बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर प्रति 1 लीटर पाउच 100 रुपए की किफायती दर पर देने का फैसला किया है। BPL व अंत्योदय परिवारों को मिलने वाले अनाज के अतिरिक्त 1 किलो चीनी अर्थात बीपीएल परिवारों को प्रति कार्ड 1 किलो 22 रु. की रियायती दर पर और अंत्योदय परिवारों को प्रति कार्ड 1 किलो 15 रु. की रियायती दर पर वितरित किया जा रहा है।
3.60 करोड़ लोगों को मिल रहा योजना का लाभ
नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि अन्न, नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा कानून-2013 (एनएफएसए) के तहत 74 लाख से ज्यादा राशनकार्ड धारक परिवारों की 3.60 करोड़ जनसंख्या को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगस्त 2024 में गेंहू, चावल और श्री अन्न बाजरी व ज्वार का वितरण नि:शुल्क रूप से राज्य की 17 हजार से अधिक रियायती दर पर दुकानों से हो रहा है। इसी प्रकार राज्य की 66 लाख प्राथमिकता वाले परिवारों (PHH) की 3.23 करोड़ आबादी को प्रति व्यक्ति 2 किलो गेहूं, 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति मिल रहा है। वहीं, यदि किसी पीएचएच परिवार में 5 व्यक्ति हैं तो 10 किलो गेहूं, 10 किलो चावल और 5 किलो बाजरा, कुल 25 किलो खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया जाता है।
राज्य सरकार की योजना और एनएफएसए-2013 के तहत प्रत्येक जरूरतमंद और प्राथमिकता वाले परिवारों को प्रोटीन युक्त आहार देने के लिए प्रति कार्ड 1 किलो चना रियायती दर पर 30 रुपए और प्रति कार्ड 1 किलो तुवर दाल 50 रुपए की रियायती दर पर बंटा जा रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार की योजना NFSA-2013 के तहत प्रत्येक प्राथमिक एवं प्राथमिक परिवारों को प्रति कार्ड 1 किलो नमक मिलेगा। इसे 1 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर वितरित किया जा रहा है।
8 लाख परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना का लाभ
Ration Card Latest Update: अन्न, नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री भीखूसिंह परमार ने बताया कि राज्य के 8 लाख अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को प्रति कार्ड 15 किलो गेहूं, 15 किलो चावल और 5 किलो बाजरी मिलाकर कुल 35 किलो अनाज का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है।