नई दिल्लीः Matru Vandana Yojana गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से मोदी सरकार ’मातृ वंदन योजना’ चला रही है। मोदी सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से प्रसव तक 6000 रुपए का भुगतान किया जाता है। सरकार की योजना छोटे वर्ग की महिलाओं के लिए बेहद मददगार है। वहीं, अब इस योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा सामने आया है।
Matru Vandana Yojana इस योजना के तहत गर्भावस्था के पंजीकरण के समय 1,000 रुपए दिए जाते हैं। बाद में छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कराने पर 2,000 रुपए सहायता मिलती है और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने पर और बच्चे को बीसीजी, ओपीवीख् डीपीटी और हेपेटाइटिस-बी सहित पहले टीके का चक्र शुरू होने पर 2,000 रुपए की मदद सरकार देती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में शामिल महिलाओं को नहीं मिलता है।
Read More: सुहागरात में दुल्हन के सपनों पर फिरा पानी, दूल्हे का राज जानकर उड़े होश, जानें पूरा मामला
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में इस साल हिमाचल प्रदेश सबसे आगे रहा। बताया जा रहा है कि इस साल मंडी जिले की 6400 महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया। इस योजना का लाभ अब तक 7300 से अधिक महिलाओं को मिल चुका है।
मातृ वंदन योजना का क्रियान्यवयन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जाता है। इस योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का श्रेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जाता है। ऐसा इसलिए क्यों कि गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र और राज्य की सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन्हीं के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचता है।
Read More: Parenting Tips: गंभीर बीमारी का सबब बन रही छोटे बच्चों की ये आदत, आज ही छुड़वाए, नहीं तो…