जयपुर: राजस्थान के गहलोत सरकार ने प्रदेश की 35 लाख महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन देने की योजना बनाई है लेकिन अब उन्होंने कहा है कि सरकार अब फोन की जगह महिलाओं को पैसे देगी, (Free Smartphone Scheme Rajasthan News) जिससे वो अपना मनपसंद का स्मार्टफोन खरीद पाएंगे।
‘आदिपुरुष’ देखने पहुंची भगवान श्रीराम की सेना, सुग्रीव, अंगद और हनुमान की हुई धांसू एंट्री
हनुमान जी की सीट पर बैठना पड़ा महँगा, दर्शकों ने कर दी जमकर पिटाई, पहुंचा था ‘आदिपुरुष’ देखने..
सीएम अशोक गहलोत ने कहा हैं कि अक्सर देखा जाता हैं जब हम फोन खरीदने जाते है तो ब्रांड और उसका जीबी यानि मेमोरी देखते है। वही प्रदेश भर में सभी को एक ही कंपनी का मोबाइल दे पाना मुश्किल है इसलिए अब उन्हें पैसे दिए जायेंगे। (Free Smartphone Scheme Rajasthan News) यह राशि निश्चित होगी लिहाजा कीमत के मुताबिक़ महिलाएं अपने मनपसंद का फोन खरीद लेंगी। सीएम गहलोत ने कहा की स्मार्टफोन देने का मकसद महिला सशक्तिकरण है।
#WATCH | "We are trying to give a certain amount (money) to women of the state for purchasing mobile phones of their choice instead giving the device under a scheme. Giving smartphones is a way to empower our women," says Rajasthan CM Ashok Gehlot on scheme of Free Mobile Yojana… pic.twitter.com/IlSXAlqUiD
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 16, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें