Farmers benefit from subsidy on fertilizers: नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए लगातार बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने चुनाव से पहले किसानों के लिए फिर बड़ा ऐलान किया है। आने वाली खरीफ की बुवाई के मौके पर सरकार खाद पर 24 हजार 420 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर किसानों को कौन कौन सी खाद पर सब्सिडी का फायदा मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 24,420 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में खरीफ की फसल के लिए फॉस्फेटिक एवं पोटाश (पीएंडके) खाद पर कुल 24,420 करोड़ रुपए की सब्सिडी को लेकर फैसला किया गया। वहीं सरकार का कहना है कि किसानों के काम आने वाली प्रमुख खाद डीएपी 1,350 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर मिलती रहेगी।
Farmers benefit from subsidy on fertilizers: सरकार की ओर से साफ किया गया है कि डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) और पीएंडके फर्टिलाइजर की रिटेल कीमतें स्थिर बनी रहेंगी। पीएंडके खादों पर 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सब्सिडी मिलती रहेगी। इसके लिए फर्टिलाइजर डिपार्टमेंट के ‘पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी’ (एनबीएस) की दरें तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19 vi Kist Kab Aayegi:…
21 hours ago