Farmers will get subsidy from Matsya Sampada Yojana

Government Scheme: किसान भाईयों के लिए बड़ी खबर! केंद्र सरकार की ये शानदार स्कीम बना देगी मालामाल, जानें कैसे करें अप्लाई…

Farmers will get subsidy from Matsya Sampada Yojana: किसान भाईयों के लिए बड़ी खबर! केंद्र सरकार की ये शानदार स्कीम बना देगी मालामाल

Edited By :   Modified Date:  June 28, 2024 / 08:18 PM IST, Published Date : June 28, 2024/7:21 pm IST

Matsya Sampada Yojana: नई दिल्ली। सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने किसानों के लिए मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है। यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस स्कीम के तहत किसानों को 40 से 60 फीसदी वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।

Read more: Jagannath Rath Yatra: सदियों तक रेत के नीचे दबा रहा जगन्नाथ मंदिर, जानें फिर कैसे शुरू हुई रथयात्रा की ये खास परंपरा? 

सरकार की ओर से दिया जाएगा अनुदान

डीसी कैप्टन मनोज कुमार के अनुसार जिले के उन गावों के लिए लोगों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिन गांवों में बारिश का पानी ठहता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की इनकम बढ़ रही है।

झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

आवेदनकर्ता को मिलेगी ये सुविधाएं

कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत आवेदनकर्ता निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लाक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी

Matsya Sampada Yojana: विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।

योजना के लाभ

पीएमएमएसवाई के तहत, मछुआरों, मछली किसानों, मछली मजदूरों, मछली विक्रेताओं और अन्य सहित मत्स्य पालन क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों को लाभ होगा। इस योजना का उद्देश्य मत्स्य पालन क्षेत्र की कमियों को दूर करना और इसकी क्षमता का पूरा लाभ उठाना है।

कौन उठा सकता है लाभ?

• मछुआरे
• मछली पालक
• मछली मजदूर
• मछली विक्रेता
• मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े अन्य व्यक्ति

Read more: Jio Recharge Plans: Jio ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका, अब नहीं मिलेगा इस सस्ते प्लान का फायदा, यहां देखें पूरी लिस्ट.. 

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए दस्तावेज

— आधार कार्ड
— निवास प्रमाण पत्र
— पैनकार्ड
— जाति प्रमाण पत्र
— मोबाइल नंबर
— बैंक खाता विवरण

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट pmmsy.dof.gov.in के माध्यम से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp