Farmers get tremendous benefit from these 6 schemes : हरियाणा। हरियाणा के किसानों के लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है और जिस किसान ने अभी तक इन योजनाओं का लाभ नहीं लिया है तो वह तुरंत हमारे बताए गए कामों को अवश्य पूरा कर लें, जिससे उसको लाभ मिल सके। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को उनकी होने वाली आमदनी का दुगुना पैसा मिल जाएगा।
Read more: अब घर-घर ‘थार’! बड़े बदलाव के साथ पेश होगी सस्ती Mahindra Thar, कीमत बस इतनी
हरियाणा कृषि के मामले में देश के प्रमुख राज्य में से एक हैं। फसलों की पैदावार बड़े और किसानों की आमदनी में इजाफा हो इसके लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। आज किसान दिवस के मौके पर हम आपको उन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका फायदा उठा सकते हैं।
हरियाणा कृषि अनुदान योजना
मनोहर सरकार की इस योजना के तहत कृषि यंत्र की खरीदी पर सब्सिडी दी जाती है। योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना में सरकार कृषि यंत्र की खरीद करने पर 40 से ₹50 की सब्सिडी प्रदान करती है।
सीएम बागवानी बीमा योजना
हरियाणा सरकार ने किसी भी तरह की आपदा या अन्य कारणों से फसलों में हुई आर्थिक नुकसान के लिए बागवानी बीमा कवर दिया जाता है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत 21 फसलों को कवर किया जाता है। बीमा कवर के लिए सब्जी एवं मसालों के लिए ₹750 एवं फलों के लिए हजार रुपए प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके बाद 30000 से ₹4000 का बीमा करवा दिया जाता है।
भावांतर भरपाई योजना
Farmers get tremendous benefit from these 6 schemes : किसानों को अक्सर उनकी फसल का मंडी में सही मूल्य नहीं मिल पाता है, तो उनको काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए हरियाणा सरकार ने भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की है। योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल का सही मूल्य चुकाना है।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना
हरियाणा सरकार ने पानी के संरक्षण के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरुआत की है। इसके तहत धान की खेती के बजाय विकल्प फसल बुवाई करने वाले किसानों को ₹7000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन सूची दी जाती है।
हरियाणा न्यूनतम समर्थन मूल्य
हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है। जहां पर 14 फसलों की खरीद एमएसपी रेट पर की जाती है। इस लिस्ट में गेहूं सरसों जौ चना धान मक्का बाजरा कपास सूरजमुखी मूंग मूंगफली अदरक उड़द और तिल शामिल है।
प्राण वायु देवता योजना
Farmers get tremendous benefit from these 6 schemes : हरियाणा सरकार में भूमिहीन किसान और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्राण वायु देवता योजना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 75 साल या उससे अधिक आयु के पेड़ की सेवा देखभाल करने पर ₹25000 के सालाना पेंशन के तौर पर दी जाती है। आमदनी बढ़ने के साथ ही योजना से पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है।