Ration Card Update: नई दिल्ली। क्या आप भी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं और राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की फ्री राशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं। अगर हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। अगर अबतक आपने e-KYC नहीं करवाई है तो 30 जून से पहले करवा लें वरना खाद्यान्न लाभ लेने से वंचित होना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि ई-केवाईसी राशन कार्ड धारक किसी भी राशन विक्रेता की दुकान पर जाकर आसानी से करा सकते हैं। अगर आपने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई है तो इसे फटाफट करवा लें नहीं तो आपको मुफ्त में गेहूं-चावल नहीं मिल पाएगा।
इस वजह से ई-केवाईसी जरूरी
दरअसल, शासन की ओर से राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि कई जगहों पर मृतक या फिर बाहर रहने वाले लोग राशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं। ई-केवाईसी से यह जानकारी मिल सकेगी की मुखिया के अलावा घर में और कितने सदस्य हैं। सत्यापन के बाद बाहर रहने वाले और मृतकों के नाम हटा दिए जाएंगे।
ई-केवाईसी नहीं होने पर नहीं मिलेगा मुख्त अनाज!
Follow us on your favorite platform: