PM Kisan 17th Installment Update: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकिन अब किसानो को 17वीं किस्त का इंतजार है। इस राशि को 2-2 हजार रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी एक किसान है और आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है या 17वीं किस्त का लाभ पाने से रह गए हैं तो आपको लिए ये जानकारी बड़े काम की हो सकती है।
इस वजह से नहीं मिला पैसा
दरअसल, सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। अब योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलता है जो पात्रता मापदंड में आते हैं। यहां तक कि आपको बता दें कि सरकार ने कई फर्जीवाड़ा करने वाले किसानों के नाम लाभार्थी लिस्ट से बाहर कर दिये हैं। इसके अलावा जिन किसानों ने ई-केवाईसी (E-kyc) और जमीन का सत्यापन नहीं किया है उन्हें भी योजना का लाभ नहीं मिला है। जी हां, योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी और जमीन का वेरीफिकेशन करना अनिवार्य है।
लिस्ट में कैसे चेक करें नाम