Delhi government increased the MLA fund upto 15 Crore

MLA fund increased: राज्य के विधायकों के फंड में बड़ा इजाफा.. अब हर MLA को मिलेंगे 15 करोड़ रुपये, CM ने कहा ‘अब होगा तेजी से विकास’

Delhi government increased the MLA fund upto 15 Crore पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसी भी राज्य में इतना फंड किसी भी सरकार ने नहीं दिया है।

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 08:25 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 8:25 pm IST

Delhi government increased the MLA fund upto 15 Crore: नई दिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर मचे खींचतान के बीच सीएम आतिशी मर्लेना ने प्रदेश के विधायकों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उनके निधि में इजाफा किया है। दिल्ली राज्य विधायकों को अबतक जहाँ विकास कार्यों में खर्च के लिए 10 करोड़ रूपये आबंटित होते थे तो वही इसमें 50 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए 15 करोड़ कर दिया गया है।

Ratan Tata Pet Dog Goa: रतन टाटा के पार्थिव शरीर से दूर नहीं जा रहा था उनका प्रिय कुत्ता ‘गोवा’.. अंतिम संस्कार में भी पहुंचा, 11 साल का रहा साथ

Delhi government increased the MLA fund upto 15 Crore एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली में एमएलएएलएडी फंड देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा, “यह राशि अन्य राज्यों की तुलना में तीन गुना अधिक है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार शहर के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है, चाहे वे झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हों या बंगलों में।”

पूरा परिवार ही निकला ठग! बिलासपुर में ऑनलाईन ट्रेंडिंग के नाम पर करोड़ों का लगाया चूना, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा 

Delhi government increased the MLA fund upto 15 Crore पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसी भी राज्य में इतना फंड किसी भी सरकार ने नहीं दिया है। अगर हम आंकड़ों पर जाएं तो गुजरात 1.5 करोड़ प्रति साल, आंध्र प्रदेश-कर्नाटक 2-2 करोड़ हर साल, ओडिशा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश 3-3 करोड़ और कई राज्य जैसे महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, केरल आदि 5-5 करोड़ प्रति वर्ष विधायक फंड के लिए देते हैं. अब दिल्ली 15 करोड़ रुपये प्रति वर्ष विधायक फंड के माध्यम से देगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers