Home » Breaking-news
» Country will change the map of 508 railway stations
Amrit Bharat station Yojana : ‘करेंगे ऐसा कायाकल्प कि सोच में पड़ जाओगे…रेलवे स्टेशन है या एयरपोर्ट’ देखिए किन स्टेशनों की बदलेगी सूरत
Amrit Bharat station Yojana : 'करेंगे ऐसा कायाकल्प कि सोच में पड़ जाओगे...रेलवे स्टेशन है या एयरपोर्ट' देखिए किन स्टेशनों की बदलेगी सूरत Country will change the map of 508 railway stations
पीएम मोदी आज करेंगे देश के तीन रेलवे स्टेशनो का शिलन्यास
इन तीन स्टेशन में गांधी नगर का कैपिटल स्टेशन, भोपाल का रानी कमलापति स्टेशन, बैंग्लुरु का सर.एम. विश्वेश्वरैया है।
बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत पूरे देश में करीब 508 रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास किया जाएगा।
जो रेलवे बजट 2014 में 65 हजार करोड़ का हुआ करता था वो आज लगभग 2 लाख 40 हजार करोड़ का है।
इन 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास के लिए लगभग 25 हजार करोड़ रुपए दिए जा रहे है।
इसका लक्ष्य की सामान्य यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलें और काम के लिए आने- जाने में कोई असुविधा ना हो।
इस स्टेशन में होंगे एयर पोर्ट की तरह मल्टीलेवल पार्किंग, प्रवेश व निकास के अलग-अलग द्वार होंगे।
सुंदर एग्जीक्यूटिन लॉंच होंगे और सुविधाजनक यात्री प्रतिक्षालय होंगे। 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी होगी इसके साथ ही फ्री वाईफाई की सुविधा भी होगी।
इसकी खास बात ये होगी की बुजुर्गों और दिव्यांको के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा होगी साथ में इसमें नेत्रहीन लोगों के लिए उनकी सुविधा के ब्रेललिपी वाले साइन भी होंगे।
बता दें कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इन इमारतों का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग मापदंडों के अनुसार होगा।
रोशनी की समुचित व्यवस्था होगा और साथ ही दोनों ओर से कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
अमृत भारत स्टेशन के साथ भव्य रुफ प्लाजा, शोपिंग कॉम्पलेक्स का भी निर्माण किया जाएगा।
जिसमें बच्चों के लिए गेमिंग जोन और फूड जोन भी होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी नींव रखेंगे।
इस प्रोजेक्ट का मकसद यात्रियों को आधुनिक से आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है।
जिसे सरकार ने इसे ऐतिहासिक पहल करार दिया है।
इसी के साथ ज्यादा स्वच्छ माहौल तैयार किया जाएगा। प्लेटफॉर्मों को मॉडर्न लुक दिया जाएगा।
खूबसूरती बढ़ाने के लिए वॉल पेटिंग्स और दिलकश पोट्रेट लगाए जाएंगे।