Compassionate Appointment Order Issues By State Government |

Compassionate Appointment in Bastar: इन 51 अभ्यथियों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलना तय.. पूरा हुआ दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अंतिम चयन, 71 लोगों को मिलेगी नौकरी..

Compassionate Appointment in Bastar: इन 51अभ्यथियों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलना तय.. पूरा हुआ दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अंतिम चयन

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 05:06 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 5:01 pm IST

Compassionate Appointment Order Issues By State Government : रायपुर। जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक में नक्सली हिंसा में मृतक के 21 परिजनों का अनुकंपा नियुक्ति हेतु काउंसलिंग किया गया। बीजापुर जिला के कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुए काउंसलिंग कर शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति हेतु 21 पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। अपूर्ण दस्तावेजों को शीघ्र पूरा करने निर्देशित किया गया तथा अभ्यर्थियों से परिचात्यत्मक जानकारी लिया गया।

Read More: DBT Amount to Labours: रक्षाबंधन पर राज्य के श्रमिकों को साय सरकार का उपहार.. सीधे बैंक खातों में डाले जायेंगे 14.47 करोड़ रुपये, क्या आप भी है लाभार्थी? यहां देखें 

Compassionate Appointment Order Issues By State Government : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवदेनशीलता के कारण माओवाद से प्रभावित लोगों के परिजनों को पात्रता के अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिया गया है। इसके अलावा माओवाद से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए भी राज्य शासन सतत् कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में अधिकारियों ने बताया कि इसी माह नक्सल पीड़ितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु 50 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में अंतिम चयन किया जा चुका है। इस तरह कुल 71 अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp