Ration Card Latest Update

Ration Card Latest Update: राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी.. जल्द दूर होगी ये समस्याएं, सीएम ने दिए निर्देश

Ration Card Latest Update: राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी.. जल्द दूर होगी ये समस्याएं, सीएम ने दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 05:25 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 5:25 pm IST

Ration Card Latest Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज खाद्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर कलेक्टरों को निर्देश दिए और कहा कि, शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड बनना चाहिए। सीएम ने कहा कि, राशन दुकान समय पर खुलें, ग्रामीणों को सुगमता के साथ राशन मिले। साथ ही एफसीआई और नान में समय पर चावल जमा हो जाए।

Read More: Ration Card Latest Update: राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा अपडेट.. फिर बढ़ाई गई नवीनीकरण की तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तारीख 30 सितंबर 

बता दें कि, राशन कार्ड धारकों को हर पांच साल में अपने कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है। प्रदेश में अंतिम तिथि तक 5 लाख लोगों ने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है। ऐसे में सरकार ने एक 30 सितंबर तक का समय दिया है। बता दें कि पहले नवीनीकरण की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई थी। ऐसे में अगर आपने भी अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाया है तो आज ही ये काम पूरा कर लें नहीं तो आप सरकार की राशन योजना से वंचित हो सकते हैं।

Read More: Ayushman Bharat Yojna New Rule: क्या आयुष्मान कार्ड के लिए तय होगी परिवार के सदस्यों की सीमा? केंद्र सरकार ने कर दिया ये बड़ा बदलाव 

इस ऐप से होगा राशनकार्ड का नवीनीकरण 

विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड करके नवीनीकरण का कार्य किया जा सकता है। हितग्राही उचित मूल्य दुकान में भी जाकर ऑनलाईन के माध्यम से अपना नवीनीकरण और ई-केवायसी का कार्य करवा सकतें है।

ऑफलाइन ऐसे होगा नवीनीकरण 

राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।

Read More: PM E-Drive Scheme: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने मोदी सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, ऐसे मिलेगी सब्सिडी की सुविधा 

ई-केवायसी जरूरी

धयान रहे, ई-केवायसी के लिए प्रत्येक हितग्राही का बायोमेट्रिक अद्यतन होना चाहिए, जिन सदस्यों का बाल आधार बना है उन्हें पहले आधार सेवा केंद्र से अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा। इसके पश्चात् उचित मूल्य दुकान के ई-पॉस मशीन से ई-केवायसी करा सकते है। विदित हो कि राशनकार्ड में ई-केवायसी और नवीनीकरण की सुविधा निःशुल्क है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers