Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: नई दिल्ली: केंद्र सरकार के जिस फैसले का इंतज़ार देश के लाखो कर्मचारी और पेंशनरों का था आज वह इंतज़ार सरकार ने ख़त्म कर दिया। केंद्र की सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके साथ ही कर्मियों का कुल डीए 53 फ़ीसदी जा पहुंचा है। तो आइये जानते हैं कि 3 फ़ीसदी इजाफे के बाद अब उनके मूल वेतन में किस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा।
Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: कैलकुलेशन के मुताबिक, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो फिलहाल 50% पर उनका महंगाई भत्ता 27,600 रुपये है। वहीं अगर महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाता है तो उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 29,256 रुपये हो जाएगा। यानी कर्मचारियों का वेतन 29,256 रुपये – 27,600 रुपये = 1,656 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।
Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीए में बढ़ोत्तरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को तीन महीने के एरियर का भी फायदा मिलेगा। इसके तहत कर्मचारियों को मिलने वाली अक्टूबर की सैलरी में जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी जुड़कर उनके बैंक खातों में आएगी। यानी दिवाली के मौके पर उनके हाथ में मोटी रकम आएगी।
Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: यहां बता दें कि कर्मचारियों को मिलने वाले डीए की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) से संबंधित होती है, जो बीते 12 महीनों में रिटेल इन्फ्लेशन को ट्रैक करता है। दुनिया के महंगाई के दबाव और बढ़ती लागतों के साथ, यह निर्णय देश भर में घरेलू बजट के प्रबंधन के लिए काफी अहम है।