Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification

Centrel Govt DA Hike Notification: 50 प्रतिशत से पार 53 फीसदी तक पहुंचा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता.. दीवाली में भर जाएगा बैंक खाता, जानें बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ेगी राशि

Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification बता दें कि कर्मचारियों को मिलने वाले डीए की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) से संबंधित होती है, जो बीते 12 महीनों में रिटेल इन्‍फ्लेशन को ट्रैक करता है।

Edited By :  
Modified Date: October 16, 2024 / 06:02 PM IST
,
Published Date: October 16, 2024 5:53 pm IST

Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: नई दिल्ली: केंद्र सरकार के जिस फैसले का इंतज़ार देश के लाखो कर्मचारी और पेंशनरों का था आज वह इंतज़ार सरकार ने ख़त्म कर दिया। केंद्र की सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके साथ ही कर्मियों का कुल डीए 53 फ़ीसदी जा पहुंचा है। तो आइये जानते हैं कि 3 फ़ीसदी इजाफे के बाद अब उनके मूल वेतन में किस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा।

Surajpur Double Murder Case: प्रधान आरक्षक की हत्या का था प्लान.. घर पर मिली पत्नी और बेटी तो उन्हें ही उतारा मौत के घाट.. सूरजपुर दोहरे हत्याकांड में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे

7th Pay Commission Latest News and Updates 2024

Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: कैलकुलेशन के मुताबिक, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो फिलहाल 50% पर उनका महंगाई भत्ता 27,600 रुपये है। वहीं अगर महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाता है तो उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 29,256 रुपये हो जाएगा। यानी कर्मचारियों का वेतन 29,256 रुपये – 27,600 रुपये = 1,656 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।

कर्मचारियों को एरियर्स का भी भुगतान

Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीए में बढ़ोत्तरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को तीन महीने के एरियर का भी फायदा मिलेगा। इसके तहत कर्मचारियों को मिलने वाली अक्टूबर की सैलरी में जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी जुड़कर उनके बैंक खातों में आएगी। यानी दिवाली के मौके पर उनके हाथ में मोटी रकम आएगी।

Mumbai Indians New Bowling Coach : IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस में एक और बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को मिली बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी 

Centrel Govt DA Hike Latest Order and Notification: यहां बता दें कि कर्मचारियों को मिलने वाले डीए की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) से संबंधित होती है, जो बीते 12 महीनों में रिटेल इन्‍फ्लेशन को ट्रैक करता है। दुनिया के महंगाई के दबाव और बढ़ती लागतों के साथ, यह निर्णय देश भर में घरेलू बजट के प्रबंधन के लिए काफी अहम है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो