Bonus to paddy farmers in telangana | Telangana Govt Latest News

Bonus to paddy farmers: धान उगाने वाले किसानों की चांदी.. सरकार ने किया MSP से अलग 500 रुपये बोनस राशि का ऐलान, कैबिनेट से भी मिल गई मंजूरी

एक आंकड़े के मुताबिक़ राज्य के किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइज (एमएसपी) के अतिरिक्त हर एकदा पर करीब 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

Edited By :  
Modified Date: September 24, 2024 / 09:37 PM IST
,
Published Date: September 24, 2024 9:37 pm IST

हैदराबाद: किसानों की अलग-अलग मांगो को लेकर एक तरह जहां राष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के आंदोलन होते रहे हैं तो वही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने किसानों की आर्थिक समृद्धि और उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। (Bonus to paddy farmers in telangana) तो आइये जानते हैं क्या है यह फैसला जो किसानों और कृषि के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।

Read More: DA Hike Date Decided: झूम उठेंगे लाखों सरकारी कर्मचारी.. राज्य सरकार 4 प्रतिशत तक बढ़ाएगी महंगाई भत्ता!.. Bonus का भी होगा ऐलान, यहां जान लें तारीख

धान पर 500 रुपये बोनस

दरअसल तेलंगाना के रेड्डी सरकार ने धान की बेहतरीन किस्म का उत्पादन करने वाले किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया है। इसके लिए राज्य की सरकार 25 सौ करोड़ रुपये की राशि आवंटित करेगी। खास बात यह है कि कैबिनेट से बोनस पर खर्च करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी गई है। इस खबर से तेलंगाना राज्य के धान उत्पादक किसानों के बीच खुशी की लहर है। ऐसे भी कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों को बेतरीन किस्म के धान की खरीद पर 500 रुपये क्विंटल की दर से बोनस देने का वादा किया था।

Read More: Pensioners Life Certificate: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी.. नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे ही पूरी हो जाएगी ये जरूरी प्रक्रिया, जानें कैसे..

20 क्विंटल धान उत्पादन

एक आंकड़े के मुताबिक़ राज्य के किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइज (एमएसपी) के अतिरिक्त हर एकड़ पर करीब 10,000 रुपये दिए जाएंगे। यानी 2,500 करोड़ रुपये का आवंटन सरकारी खरीद केंद्रों के जरिए धान खरीदने के लिए किए गए बजट आवंटन से अलग है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Bonus to paddy farmers in telangana) के अध्ययन की रिपोर्ट की मानें तो तेलंगाना में किसान प्रति एकड़ औसतन 20 क्विंटल धान का उत्पादन करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers