Shukriya Modi Bhaijaan Abhiyaan: ‘साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को अपनी ओर लाने के लिए बीजेपी ने एक नया अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का नाम ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ है। बता दें कि भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा दो जनवरी से उत्तर प्रदेश के सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ नामक एक विशेष अभियान शुरू करेगा।
क्या है इस अभियान का उद्देश्य
‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान के तहत मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें लगभग 1 हजार मुस्लिम महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, मुस्लिम महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए योजना की टैगलाइन ‘न दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई है’ रखी गई है। उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उनके लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया जाएगा।
योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि इन सम्मेलनों के जरिए प्रयास किया जाएगा कि मुस्लिम महिलाओं को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, हज का कोटा बढ़ाया जाना, महिलाओं को महरम व्यक्ति के साथ ही हज पर जाने की अनिवार्यता खत्म किया जाना, मुस्लिम बच्चों को छात्रवृत्ति समेत समुदाय को लाभ पहुंचाने वाली तमाम योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।
20 जनवरी तक चलेगा अभियान
बता दें कि यह अभियान आगामी 2 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलाया जाएगा। अभियान का नाम ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ रखने के पीछे की एक बड़ी वजह यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं में मुस्लिम महिलाओं को प्राथमिकता देकर भाई-बहन का रिश्ता कायम किया है।