नई दिल्ली। PM Kisaan Scheme 12th installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आने वाली है। किसानों के खातों में इस बार कब पैसा आएगा इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें पिछली बार किसानों का पैसा अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही उनके खातों में आ गया था। इस बार अब तक ये किस्त किसानों के खातों में नहीं आया है। इस बीच इसे लेकर कहा जा रहा था कि किसानों के खातों में 12वीं किस्त अक्टूबर तक आएगी, लेकिन अब आपको ये जानकर खुशी होगी कि पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त इसी महीने यानी सितंबर में ही आ जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से 12वीं किस्त का पैसा 30 सितंबर तक खातों में आ सकता है। ऐसे में किस्त की रकम खातें में आने से पहले आप अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर लीजिए कि आपके खाते में यह पैसा आएगा या फिर नहीं।
Read More : प्रदेश के इस जिले में धारा 144 लागू, इस वजह से कलेक्टर ने लिया फैसला, लगाया ये प्रतिबंध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये 6000 किसानों के खातों में 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिए जातें हैं। सरकार की तरफ से पहले भी जानकारी दी गई कि इस बार बिना ई-केवाईसी पूरी हुए किस्त नहीं दी जाएगी।
Read More : भिलाई स्टील प्लांट को मिली बड़ी राहत, जल्द ही फिर से सामान्य होगा उत्पादन!
बता दें सरकार ने पहले ही ये साफ़ कर दिया है कि ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि पीएम किसान के रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है। अगर अब तक आपने e-KYC नहीं कराई है तो जल्द ही करवा लें।
Read More : विवाहिता के शरीर के इस भाग को गर्म तवे जलाया, फिर… बच्चों के साथ भी की ऐसी बर्बरता