Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

शादीशुदा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने सरकार देगी इतने रुपए की पेंशन, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Avail benefits by investing in Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana अपने बुढ़ापे के दौरान हर महीने एक निश्चित दर पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2023 / 12:36 PM IST
,
Published Date: January 20, 2023 12:36 pm IST

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: आज के अनिश्चित समय से सबक लेकर हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है, लेकिन कई बार कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बचत संभव नहीं हो पाती है। कई लोग नौकरी या प्रोफेशन में होने के बावजूद भविष्य के लिए निवेश नहीं कर पाते हैं। बहुत से लोग निवेश योजनाओं को गलत समझने या घोटाला करने के लिए प्रवण होते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऐसे मिलेगा लाभ

ऐसे में आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में निवेश कर आप अपने भविष्य और धन को सुरक्षित कर सकते हैं और अपने बुढ़ापे के दौरान हर महीने एक निश्चित दर पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पति-पत्नी दोनों को एक साथ निवेश करने की सुविधा दी जाती है, जिसका भविष्य में दोनों मिलकर लाभ उठा सकते हैं।

Read more: कांग्रेस को एक और झटका! पूर्व सीएम की पत्नी ने थामा भाजपा का दामन 

इस योजना का किसे मिलेगा लाभ

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना शुरू की है, जिसके तहत एकमुश्त निवेश पर मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक पेंशन दी जाती है। देश के सभी सामान्य नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद अपनी आर्थिक जरूरतों को आत्मनिर्भरता से पूरा कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पहले 4 मई 2017 से 31 मार्च 2020 तक जारी की गई थी लेकिन अब 31 मार्च तक की अवधि के लिए आवेदन खोले गए हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी वरिष्ठ नागरिक 1.62 लाख रुपये का निवेश कर सकता है। 15 लाख से रु। 15 लाख, जिसके बदले 10 साल तक 7.40 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है।

क्या है योजना के नियम

— प्रधानमंत्री वय वजना योजना के तहत हर महीने 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए 1.62 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

— आप इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं, जिसके बाद हर महीने 9,250 रुपये की पेंशन दी जाती है।

— इस योजना की अवधि 10 वर्ष है, जिसके बाद निवेश की गई राशि वापस मिल जाती है।
आप चाहें तो व्यक्तिगत जरूरतों के लिए 3 साल के निवेश के बाद अधिकतम 75% तक का लोन भी ले सकते हैं।

Read more: 18 साल से ऊपर की छात्राओं को मिलेगी 60 दिन की ‘पीरियड्स लीव’, राज्य सरकार का बड़ा फैसला 

आवश्यक दस्तावेज

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

पैन कार्ड
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
आवास प्रामाण पत्र
बैंक पासबुक की प्रति

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers