Atal Pension Yojana benefits: Govt Will pay 10000 every month to Husband Wife

पति-पत्नी के खाते में हर महीने 10000 ट्रांसफर करेगी केंद्र सरकार! जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ

Atal Pension Yojana benefits आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताते हैं, जिसके तहत केंद्र सरकार खाते में हर महीने 10000 रुपए ट्रांसफर करेगी

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2022 / 12:01 AM IST
,
Published Date: December 19, 2022 12:01 am IST

नई दिल्ली: Atal Pension Yojana benefits केंद्र की मोदी सरकार आम जनता को लाभी दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश की सभी वर्ग की जनता को मिलता है, चाहे वह गरीब हो या अमीर। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताते हैं, जिसके तहत केंद्र सरकार पति-पत्नी के खाते में हर महीने 10000 रुपए ट्रांसफर करेगी। बता दें कि सरकार ने इस योजना में बीते दिनों बदलाव किया गया था, जिसके बाद से ये फायदा लोगों को मिलेगा।

Read More: police department take big step on live in relationship case : लिव इन रिलेशन पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, दुष्कर्म को लेकर कही ये बात

Atal Pension Yojana benefits सरकारी की इस खास योजना का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है। इस योजना में ​आप उम्र के अनुसार निवेश कर सकते हैं और उसी के आधार पर आपकी पेंशन की रकम तय होगी है। योजना के तहत आपको कम से कम 1000 रुपए और अध‍िकतम 5000 रुपए मास‍िक पेंशन म‍िल सकती है। आपको 2000 रुपए, 3000 रुपए और 4000 रुपए की पेंशन भी इसमें मिल सकती है। यह पूरी तरह से सुरक्ष‍ित न‍िवेश है।

Read More: खूबसूरती के मामले में हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये आदिवासी लड़की, एक झलक के लिए तरसते हैं लोग 

अटल पेंशन योजना को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से 2015 में शुरू क‍िया गया था। उस समय यह योजना केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी। लेकिन बाद में इसे 18 से 40 साल की उम्र वाले क‍िसी भी भारतीय नागरिक के ल‍िए ओपन कर द‍िया गया। योजना में 60 साल के बाद पेंशन मिलनी शुरू होती है, लेक‍िन 1 अक्‍टूबर 2022 से इसमें एक बार फ‍िर से बदलाव क‍िया गया है।

Read More: Double Murder in raipur: राजधानी में वकील ने की पत्नी और सास की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस 

नए बदलाव के तहत व‍ित्‍त मंत्रालय ने नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर कहा क‍ि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो आयकर कानून के तहत इनकम टैक्‍स पेयर है वो अटल पेंशन योजना के ल‍िए आवेदन नहीं कर सकता। अगर कोई टैक्‍स पेयर 1 अक्‍टूबर के बाद अटल पेंशन योजना के ल‍िए खाता खुलवाता है तो संज्ञान में आने पर उसका खाता तत्‍काल बंद कर द‍िया जाएगा। साथ ही उस समय तक जमा पैसे उसके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

Read More: Assembly Elections : विस चुनाव से पहले भाजपा को लगा तगड़ा झटका! बीजेपी युवा नेता ने थामा कांग्रेस का दामन, तीन और संपर्क में 

अटल पेंशन योजना के फायदे

– योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग नॉमिनेशन करा सकते हैं
– इसके लिए आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है
– योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा
– अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे

Read More: Agriculture Tax: सड़कों पर उतरे किसान, सरकार की इस योजना के खिलाफ निकाली रैली

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

– इस स्कीम का फायदा 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी उठा सकते हैं
– अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, तो वे APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपये का योगदान कर सकते हैं
– अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपये अपने अपने APY अकाउंट में डालने होंगे
– गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers