Announcement to increase the amount of PM Kisan Nidhi

PM Kisan: बजट से पहले 13वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, फटाफट कर लें ये काम, वरना खाते में नहीं आएंगे इतने रुपये…

Announcement to increase the amount of PM Kisan Nidhi नौकरीपेशा को आयकर छूट के मामले में राहत म‍िलने की संभावना जताई जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2023 / 05:13 PM IST
,
Published Date: January 10, 2023 5:13 pm IST

Increase the amount of PM Kisan Nidhi: 1 फरवरी 2023 में पेश होने वाले आगामी बजट से नौकरीपेशा और क‍िसानों दोनों को काफी उम्‍मीदें हैं। इस बार नौकरीपेशा को आयकर छूट के मामले में राहत म‍िलने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा क‍िसानों के ल‍िए भी अच्‍छी खबर आ रही है। व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से की जाने वाली घोषणाओं पर इस बार सबकी न‍िगाहें रहेंगी। साल 2024 के चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए सरकार की तरफ से कई लोकलुभावन वादें क‍िये जा सकते हैं।

Read more: Matter ने पेश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स, यहां जानें लॉन्चिंग डेट 

किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार

सूत्रों का दावा है क‍ि इस बार के बजट में केंद्र सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण किसानों के लिए पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की राश‍ि बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों का कहना है क‍ि पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि में हर साल म‍िलने वाले 6 हजार रुपये की राशि को बढ़ाये जाने की उम्‍मीद है। सरकार यह फैसला क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से कर सकती है।

3 की बजाय 4 बार म‍िलेंगे पैसे

Increase the amount of PM Kisan Nidhi: यह भी बताया जा रहा है क‍ि क‍िसानों को तीन क‍िस्‍तों में दी जाने वाली राश‍ि को 3 की बजाय 4 बार द‍िया जा सकता है। इसमें हर तिमाही 2000 रुपये द‍िये जाने की उम्‍मीद है। अभी हर चार महीने में क‍िसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िये जाते हैं। लेक‍िन बदलाव के बाद हर त‍िमाही 2000 रुपये द‍िए जाएंगे। यानी सालाना क‍िसानों को 6000 रुपये की बजाय 8000 रुपये द‍िये जाएंगे।

Read more: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने शुरू की ये नई योजना, होगा इतने रुपए का फायदा, जानें डिटेल्स 

पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 13वीं क‍िस्‍त जनवरी 2023 में ही आने की उम्‍मीद है। इससे पहले सरकार की तरफ से क‍िसानों के खाते में सीधे 12 क‍िस्‍तों को ट्रांसफर क‍िया जा चुका है। लगातार बीज, खाद की कीमत में इजाफे होने से किसानों को पैसों की जरूरत है। यद‍ि पीएम क‍िसान की धनराश‍ि बढ़ायी जाती है तो अप्रैल में फ‍िर से 2000 रुपये की क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में आने की उम्‍मीद है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers