PM Kisan 18th Installment Big Update|

PM Kisan 18th Installment Big Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी… इस दिन खाते में ट्रांसफर होगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

PM Kisan 18th Installment Big Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी... इस दिन खाते में ट्रांसफर होगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2024 / 03:13 PM IST
,
Published Date: September 5, 2024 3:13 pm IST

PM Kisan 18th Installment Big Update: क्या आप भी एक किसान हैं और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त इस बार दीपावली से पहले आने वाली है। इसके लिए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। किसानों को इसका लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

Read More: Kisano Ke Liye Sarkari Yojana: सरकार की इस योजना से समृद्ध हो रहे किसान, सालभर हो रहा लाखों का मुनाफा

योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी

अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको फटाफट केवाईसी करवा लेना चाहिए। ई-केवाईसी न करने वाले किसानों को 18वीं किस्त नहीं मिल सकेगी। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले की किस्त में देश के तकरीबन नौ करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंची थी।

कैसे करें e-KYC?

  • ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब दाईं ओर दिख रहे e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पर आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फिर OTP दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।

Read More: Vrindavan Gram Yojana: सीएम की प्रदेश के हर विकासखंड को बड़ी सौगात.. किसानों की आय बढ़ाने उठाया यह क्रांतिकारी कदम

लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

  • केंद्र सरकार की इस योजना में अपना नाम देखने क् लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • गेट डिटेल्स पर क्लिक करेंष इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

अब तक जारी हो चुकी है 17 किस्तें 

बता दें कि, केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 17 किस्तें जारी की हैं। 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि जारी की थी। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था। इससे पहले 16वीं किस्त के दौरान केंद्र सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की निधि जारी की थी। यह योजना केंद्र सरकार ने 2019 में शुरू की थी। जिसके तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers