PM Kisan 18th Installment Big Update: क्या आप भी एक किसान हैं और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त इस बार दीपावली से पहले आने वाली है। इसके लिए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। किसानों को इसका लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी
अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको फटाफट केवाईसी करवा लेना चाहिए। ई-केवाईसी न करने वाले किसानों को 18वीं किस्त नहीं मिल सकेगी। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले की किस्त में देश के तकरीबन नौ करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंची थी।
कैसे करें e-KYC?
लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
अब तक जारी हो चुकी है 17 किस्तें
बता दें कि, केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 17 किस्तें जारी की हैं। 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि जारी की थी। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था। इससे पहले 16वीं किस्त के दौरान केंद्र सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की निधि जारी की थी। यह योजना केंद्र सरकार ने 2019 में शुरू की थी। जिसके तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।