रायपुर : Congress Protest in CG : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नारी शक्ति आज राजधानी की सड़कों पर उतरी। एक सभा के बाद सीएम हाउस का रुख किया लेकिन पुलिस ने कांग्रेस नेत्रियों को रास्ते में ही रोक दिया। कांग्रेस ने ये कवायद बीजेपी सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने के लिए की। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की 9 महीने की सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिगड़ी है। जबकि बीजेपी का दावा है कि भूपेश के राज से ये कहीं गुना बेहतर है।
Congress Protest in CG : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाया। महिला कांग्रेस ने CM हाउस घेरने की कोशिश की। घेराव से पहले गांधी मैदान में महिला कांग्रेस की सभा भी हुई। PCC चीफ दीपक बैज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सभा में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की 9 महीने की सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा, साथ ही सरकार की नाकामियां गिनाईं।
कांग्रेस जहां लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर हमलावर रही तो वहीं बीजेपी ने पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीजेपी ने तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए घटनाओं को गिनाते हुए साय सरकार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में हुए कामों को बताया।
Congress Protest in CG : छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। कांग्रेस जहां धरना-प्रदर्शन और घेराव के जरिए बीजेपी सरकार को घेर रही है तो बीजेपी तत्कालीन भूपेश सरकार में कानून-व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड सामने रख रही है। एक दूसरे पर दबाव डालने की इस रस्साकशी के चलते छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई बना हुआ है।