#SarkaronIBC24: दीपक बैज से क्यों डरती है बीजेपी? ‘GROK’ने दिया ऐसा जवाब कि छिड़ गया कांग्रेस-भाजपा में वॉर

#SarkaronIBC24: मनोरंजन, जानकारी, विज्ञान और राजनीति समेत कई क्षेत्रों से जुड़े सवालों का जवाब 'GROK' बड़ी आसानी और बेबाकी से दे रहा है...और अब 'GROK' से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब छत्तीसगढ़ का सिय़ासी पारा भी बढ़ा रहा है...

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 11:46 PM IST
HIGHLIGHTS
  • एक नए AI टूल ने इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी
  • कांग्रेस और बीजेपी के बीच रोचक सोशल मीडिया वॉर

रायपुर: #SarkaronIBC24; सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का AI वर्जन ‘GROK’ जब से लॉन्च हुआ है.. दुनियाभर में तहलका मचा हुआ है.. भारत में भी इस पर लोग एक से बढ़कर एक सवाल पूछ रहे हैं और उसके जवाब भी सटीक और रोचक मिल रहे हैं…लोगों की ‘GROK’ पर सबसे ज्यादा दिलचस्पी पॉलिटिकल सवालों को लेकर है..छत्तीसगढ़ में तो इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच रोचक सोशल मीडिया वॉर छिड़ गया है…

एक नए AI टूल ने इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी हैं…नाम है…’GROK’….लोग सोशल मीडिया साइट X पर ‘GROK’ को टैग कर सवाल पूछ रहे हैं…और ‘GROK’ बड़े विस्तार से विश्लेषण कर उनका जवाब भी दे रहा है…मनोरंजन, जानकारी, विज्ञान और राजनीति समेत कई क्षेत्रों से जुड़े सवालों का जवाब ‘GROK’ बड़ी आसानी और बेबाकी से दे रहा है…और अब ‘GROK’ से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब छत्तीसगढ़ का सिय़ासी पारा भी बढ़ा रहा है…

read more: War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के एक्शन से बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका, इस दिन रिलीज होगी ‘वॉर 2’ 

छग कांग्रेस ने अपने PCC चीफ दीपक बैज से जुड़ा सवाल ‘GROK’ से पूछा कि बीजेपी, दीपक बैज से क्यों डरती है..तो ‘GROK’ ने बड़ी ही बेबाकी से बताया कि दीपक बैज आदिवासियों के बड़े नेता है और विपक्ष के तौर पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है इसलिए बीजेपी का रूख ऐसा हो सकता है….अब इसके बाद बीजेपी ने भी ‘GROK’ को टैग करते हुए पूछा कि दीपक बैज छग कांग्रेस एक असफल नेता क्यों हैं ?…’GROK’ जवाब देते हुए बताया कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पार्टी को 2023 का विधानसभा चुनाव, 2024 लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव समेत विस उपचुनाव में हार मिली..इसलिए उनके नेतृत्व पर सवाल उठे हैं…

read more: #SarkaronIBC24: छत्तीसगढ़ में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार, सीएम साय ने दिए संकेत, जानें रेस में सबसे आगे कौन?
4 mins ago

यानी एक बार फिर से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर छग में सियासी पारा हाई हो चुका है…अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि ‘GROK’ से शुरू हुआ सियास बखेड़ा कहां तक जाता है

ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24