#SarkarOnIBC24
नई दिल्ली: शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज केजरीवाल को ED की कस्टडी से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (When will Kejriwal get relief?) यानी अब 15 अप्रैल तक केजरीवाल तिहाड़ जेल में रहेंगे। आज कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ…इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताते हैं।
शराब नीति केस में 21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े दो मामलों पर राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई…
ED ने कहा कि केजरीवाल हमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे हमें गुमराह कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा कि ज्यूडिशियल कस्टडी के लिए ये दलीलें कितनी सही हैं?
ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं। हम बाद में इनकी ED कस्टडी की मांग करेंगे। ये हमारा अधिकार है। इसके बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। (When will Kejriwal get relief?) इसके अलावा ED ने सोमवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान आतिशी मर्लेना का नाम लिया है।
इधर दूसरा मामला केजरीवाल के जेल से सरकारी आदेश के खिलाफ था। सुरजीत सिंह यादव ने PIL दाखिल कर जेल से सरकारी आदेश देने पर रोक लगाने की मांग की थी। इस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी।
केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में 3 किताबें गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड देने की मांग की।