रायपुर : CG Urban Body Election 2024: फर्जी वोटर्स पर जारी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ में एक और चुनाव नजदीक है। जी हां हम बात कर रहे हैं नगरीय निकाय चुनाव की, जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां भी शुरु कर दी है और इसी के साथ ही सियासी तकरार, वार-पलटवार का दौर भी शुरु हो गया है। डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, चुनाव की तैयारियां कराकर जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे, तो कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और PCC चीफ दीपक बैज के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।
यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh : अजान.. सम्मान.. ‘सियासी ज्ञान’.. माननीय को पड़ गया महंगा!
CG Urban Body Election 2024: चुनावी तैयारियों के बीच कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस की लगातार हार पर तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज निकाय चुनाव में फिर से हार का चौका लगाएंगे। जिसपर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया कि क्या केदार कश्यप चुनाव नहीं हारे हैं? क्या वो अमृत पीकर आए हैं। निकाय चुनाव में अभी 2-3 महीने का समय बाकी है लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने कवायद अब से ही शुरू कर दी है। अम्बिकापुर के बाद कोरबा में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को न केवल पार्षद चुनाव जीतने के लिए बल्कि महापौर फिर से बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।
नगरीय निकाय चुनाव से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज अलग अलग निकाय में पहुंच कार्यकर्ताओ को रिचार्ज कर रहे है। उस दौरान वो भाजपा पर निशाना साधने के कोई मौका नहीं छोड़ रहे। निकाय चुनाव को भले ही अभी 2-3 महीने का समय बाकी है लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने कवायद अब से ही शुरू कर दी है। अम्बिकापुर के बाद कोरबा में पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को न केवल पार्षद चुनाव जीतने के लिए बल्कि महापौर फिर से बनाने एक्टिव किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा नेता केदार कश्यप के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बैज ने कहा, “क्या केदार कश्यप चुनाव नहीं हारे हैं? क्या वह अमृत पीकर आए हैं?” उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उपचुनाव में फैसला सरकार के पक्ष में आना स्वाभाविक प्रक्रिया है। बावजूद हमने जीत का अंतर पहले से कम किया है। उन्होंने यह कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में पांच उपचुनाव जीते थे, और पार्टी पूरी मजबूती के साथ रायपुर दक्षिण के चुनाव को लड़ी है।
यह भी पढ़ें : CG Ki Baat : फर्जी वोटर्स की पहचान.. ‘घुसपैठियों’ पर घमासान, प्रदेश में छिड़ी जुबानी जंग
CG Urban Body Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावों का फिर एक दौर आने वाला है..इस बार शहरी और ग्रामीण निकायों के चुनाव होंवइया हे। इस चुनाव के पहले माहौल में गर्मी आने लगी है। पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से ये दावा कर रहे हैं। इस बार जीत उनकी ही होगी।
मौजूदा सूरतेहाल को देखते हुए ये कह सकते हैं कि रणनीति शायद यही है कि पहले आक्रमण कर अपने नंबर बढ़ा लिया जाए। दरअसल छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। विधानसभा, लोकसभा और फिर उपचुनाव में जीत से उत्साहित BJP ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, दक्षिण के बाद फिर निकाय में BJP की जीत होगी। दीपक बैज निकाय चुनाव में हार का चौका लगाएंगे। उन्हें हार का चौका लगाने के लिए बधाई। दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस 3 चुनाव हार चुकी है। हमारी शुभकामनाएं, दीपक बैज हार का शतक भी बनाएं।