Vijaypur By-Election Result

#SarakarOnIBC24 : खेल गया ‘विजयपुर’, जीत रह गई दूर, एक हार… कई सवाल, BJP से चूक कहां?

Vijaypur By-Election Result : बुधनी में जीत अपेक्षित थी पर विजयपुर में हुई हार ने बीजेपी के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 11:03 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 11:03 pm IST

भोपाल : Vijaypur By-Election Result : बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के रिजल्ट आ गए। बुधनी में जीत अपेक्षित थी पर विजयपुर में हुई हार ने बीजेपी के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कहते हैं जब भी उपचुनाव होता है तो पूरी सरकार चुनाव लड़ती है, पर तगड़ी लड़ाई के बाद भी विजयपुर के किले में बीजेपी सेंध नहीं लगा पाई, तो ये हार किसकी है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: 8वीं बार जीत जबरदस्त..Congress को फिर क्यों शिकस्त? रायपुर दक्षिण में बीजेपी की लगातार 8वीं जीत के मायने क्या हैं ?

Vijaypur By-Election Result : भले ही महाराष्ट्र से कांग्रेस के लिए अच्छी ख़बर नहीं आई हो, लेकिन ये खुशी एमपी के एक कैबिनेट मीनिस्टर को उसी के घर में हराने की है। ये सतीश सिकरवार है जो विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत पर इतने खुश हो गए कि जिस आदिवासी वोटर्स की बदौलत जीते उसी पर पैसों की बारिश कर दी। इसके बाद विजयपुर जीत पर बयानों की बौछार हो गई। कोई कह रहा गद्दारी की सजा मिली, तो कोई कह रहा करारा जवाब मिला तो कोई महाराष्ट्र की जीत की भूमिका बताते हुए अपनी हार स्वीकार कर रहा है।

ऐसा लगा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कैबिनेट मीनिस्टर की हार को बड़े लाइट मोड में लिया उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक हम विजयपुर में एक बार ही जीते हैं, लेकिन पिछली हार से हमारा अंतर कम हुआ है। उधऱ बुधनी में बीजेपी ने शुरूआती राउंड में हार के बाद कम मार्जिन से ही सही ये सीट जीत ली। एक साल पहले इसी सीट पर बीजेपी के जीत का अंतर 1 लाख से ज्यादा था जो इस बार 13 हजार पर सिमट गया।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Election Result 2024 : महाराष्ट्र में फिर चमकी बीजेपी.. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, दिए ये बड़े संदेश 

Vijaypur By-Election Result : महाराष्ट्र की बड़ी जीत ने जहां बड़ा संदेश दिया तो वहीं एमपी की दोनों सीटों पर बीजेपी को कई सबक भी मिले हैं। एक कैबिनेट मीनिस्टर का हारना, दूसरी सीट पर जीत का मार्जिन 90 हजार से कम हो जाना। वजह कई हैं सिंधिया का प्रचार में न जाना, रावत को मंत्री बनाए जाने से बीजेपी के एक धड़े का नाराज होना, आदिवासियों को साध न पाना, और बुधनी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का प्रत्याशी को लेकर विरोध और एकजुटता का न होना एक बड़ी वजह है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers