The genie of 'name plate' came out again, Yogi Adityanath's order, chaos in MP-CG!

#SarkarOnIBC24 : फिर बाहर आया ‘नेम प्लेट’ का जिन्न, Yogi Adityanath का फरमान, MP-CG में घमासान!

#SarkarOnIBC24 : यूपी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ठंडे बस्ते में पड़ा नेम प्लेट विवाद फिर जिंदा हो गया है। योगी सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और

Edited By :  
Modified Date: September 25, 2024 / 10:34 PM IST
,
Published Date: September 25, 2024 10:34 pm IST

लखनऊ : #SarkarOnIBC24 : यूपी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ठंडे बस्ते में पड़ा नेम प्लेट विवाद फिर जिंदा हो गया है। योगी सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिस पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। विवाद यूपी का है, लेकिन ये इतना तूल पकड़ चुका है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं के बीच भी जुबानी जंग छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 54.11% Voting, EVM में कैद हुआ फैसला 

#SarkarOnIBC24 :  यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान शुरू हुए नेम प्लेट विवाद का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। जिसकी वजह बना है सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, जिसमें होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट मालिकों के लिए दुकान के बाहर मालिक और मैनेजर का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यानाथ ने खाद्य विभाग की बैठक के बाद इसके आदेश जारी कर दिए जिसके मुताबिक होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट के हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। दुकान के संचालक, प्रौपराइटर और मैनेजर का नाम-पता डिस्प्ले करना जरूरी होगा। पूरे रेस्टोरेंट में CCTV लगाने होंगे। खाने-पीने की दुकानों में साफ-सफाई होनी चाहिए। शेफ-वेटर को मास्क और ग्लव्स पहनना भी जरूरी होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ कि इस सख्ती के पीछे बड़ी वजह है लोगों का स्वास्थ्य और खाने-पीने की चीजों में मानव अपशिष्ट मिलने की शिकायतें। जिससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। कहीं जूस में यूरिन मिलाने की बात सामने आई थी तो कहीं रोटी पर थूकने से जुड़ी घटना देखने को मिली थी।योगी सरकार जहां इस फैसले को सही कदम बता रही है तो विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : सदस्यता अभियान, जारी है घमासान! Congress ने BJP के अभियान को बताया फर्जी 

#SarkarOnIBC24 :  अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब यूपी में कांवड़ यात्रा की पवित्रता के लिए योगी सरकार ने दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य किया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। ऐसे में नेमप्लेट से जुड़े नए आदेश पर यूपी ही नहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं के बीच भी बयानबाजी छिड़ गई है।

कांग्रेस भले योगी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर रही हो, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य योगी मॉडल को हिमाचल में लागू करने की बात कर रहे।

देश में बाहर खाने-पीने का ट्रेंड बढ़ रहा है। कई बार ज्यादा पैसे चुकाने के बाद भी लोगों को साफ और हाइजीन खाना नहीं मिलता। योगी सरकार का ताजा फैसला इस दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है, लेकिन कांवड़ यात्रा से जुड़े नेमप्लेट विवाद के चलते विपक्ष योगी सरकार के इस फैसले को भी शक की नजर से देख रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers