रायपुर : Raipur South By-Election : छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के प्रचार का शोर भले थम गया है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोपों की बमबारी लगातार जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने BJP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी चुनाव जीतने के लिए सोने का सिक्का बांट रहे है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने की बात कहते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की बात कही है, तो दीपक बैज के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोपों लगाने पर तंज कसते हुए दावा किया कि चुनाव हारने पर कांग्रेस ईवीएम को दोष देती है।
Raipur South By-Election : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने BJP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है चुनाव जीतने सोने का सिक्का बांट रहे सुनील सोनी। BJP चुनाव जीतने हर तरह का हथकंडा अपना रही है। साड़ी, पायल, नोट, अंटा गोली भी बांट रही है। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग इस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। आरोप पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कांग्रेस ने इलेक्शन जीतने के लिए यह सब किया था।वे अपना अनुभव बता रहे है ।भाजपा में ये परंपरा नहीं है। अगर उन्हें लगता है कि ऐसा कुछ है तो रिपोर्ट दर्ज कराए। कांग्रेस का काम बयानबाजी करना है। कौशिक ने कहा फिर चुनाव हारने पर ईवीएम को दोष देती है कांग्रेस। इस उपचुनाव में भी कांग्रेस की हार सुनिश्चित है।