#SarkaronIBC24: पूरे देश में सुनाई पड़ी SDM को थप्पड़ मारने की गूंज, आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद राज्य में फैली हिंसा |

#SarkaronIBC24: पूरे देश में सुनाई पड़ी SDM को थप्पड़ मारने की गूंज, आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद राज्य में फैली हिंसा

Naresh Meena arreted after slapped SDM : आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के दौरान जमकर हिंसा हुई... राज्य की बीजेपी शासित भजनलाल सरकार जहां इसे लेकर बचाव की मुद्रा में दिखी.. तो वहीं कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए...

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 12:08 AM IST
,
Published Date: November 15, 2024 12:08 am IST

जयपुर: Naresh Meena arreted after slapped SDM  राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले गए… इसी दौरान देवली-उनियारा सीट पर एक चौकाने वाली घटना घटी… निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को सरेआम थप्पड़ मार दिया… इस घटना को लेकर राजस्थान में आज इतना बवाल मचा.. कि प्रशासन के हाथ पांव फूल गए… आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के दौरान जमकर हिंसा हुई… राज्य की बीजेपी शासित भजनलाल सरकार जहां इसे लेकर बचाव की मुद्रा में दिखी.. तो वहीं कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए…

read more: Marathi bahu in bra and petticoat: पहले उतारा ब्लाउस और फिर ढीला करने लगी पेटीकोट की रस्सी.. कैमरे के सामने इस देसी बहु का अंदाज देख हर कोई है सन्न

#SarkaronIBC24 राजस्थान के टोंक जिले की ये तस्वीरे इन दिनों राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में सुर्खियों में छाई हुई है… लोग सड़कों पर उतर आए और प्रशासन के लिए चुनौती बन गए हैं… कहीं तोड़फोड़ की.. कही आगजनीं तो कहीं पुलिस से ही भिड़ गए… दरअसल टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान चल रहा था..इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने जबरन मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश की जब SDM अमित चौधरी ने रोका तो उन्हें नरेश मीणा ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया.. जिसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया.. नरेश के समर्थक इससे भड़के गए.. कहीं तोड़फोड की कहीं प्रशासन के कामकाज में बाधा डाली.. सैकड़ों ग्रामीँणों ने पुलिस को घेरा और मीणा को छुड़ाकर ले गए… अगले दिन सुबह करीब 9.30 बजे नरेश मीणा अचानक समरावता गांव पहुंचा और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए…

read more:  कांग्रेस में किसने कहा है कि अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, शाह झूठ फैला रहे हैं: खरगे

पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे नरेश मीणा को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया.. इससे भड़के मीणा के समर्थकों ने जमकर हिंसा की कहीं रास्तों को रोका तो कहीं आगजनी की.. पथराव के बाद पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे.. लाठीचार्ज किया.. बवाल में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.. इनमें 10 पुलिस जवान भी शामिल है… राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और प्रशासन को फेल बताया.. तो वहीं बीजेपी ने पलटवार किया..

read more: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 7 लोगों की जान बचाने वाले वारिस खान को बताया मध्यप्रदेश का गौरव, एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की

नरेश मीणा कांग्रेस का पूर्व कार्यकर्ता है… टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहा था… उस पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और हाईवे जाम करने जैसे 23 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं… पुलिस ने हिंसा के आरोप में अब तक 50 से 60 लोगों को गिरफ्तार किया है… वहीं SDM को थप्पड़ मारे जाने की घटना के विरोध में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पेन-डाउन हडताल पर चले गए.. टोंक जिले के देवली-उनियारा में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है.. विपक्ष इस घटना को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार पर हमलावर है… तो सरकार डिफेंसिव मोड में है…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers