Delhi Railway Station Stampede Case Update

#SarkarOnIBC24: महाकुंभ की जिद.. भगदड़ में जिंदगी मिस, 18 लोगों की मौत पर सियासत

Delhi Railway Station Stampede Case: देशभर में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने की होड़ है जिसके चलते राजधानी दिल्ली में शनिवार की रात हादसा हो

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 11:32 PM IST
,
Published Date: February 16, 2025 11:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देशभर में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने की होड़ है जिसके चलते राजधानी दिल्ली में शनिवार की रात हादसा हो गया।
  • भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई।
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे पर सियासत भी गरमा गई है।

नई दिल्ली: Delhi Railway Station Stampede Case: देशभर में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने की होड़ है जिसके चलते राजधानी दिल्ली में शनिवार की रात हादसा हो गया भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे पर सियासत भी गरमा गई है, जिसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, तो सीएम योगी आदित्यनाथ का भी बयान सामने आया है।

पूरे 144 साल बाद आया प्रयागराज महाकुंभ और वहां पहुंचने की देशभर के लोगों की जिद जो अब जानलेवा साबित हो रही है। राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन का ये नजारा है जहां शनिवार रात साढे 9:30 बजे अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें कुचलकर 18 लोगों की जान चली गई। इनमें बिहार के 9.. दिल्ली के 8 और हरियाणा के एक श्रद्धालु शामिल है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे और एक पुरूष की जान चली गई। ज्यादातर लोगों की मौत कुचलकर दम घुटने से हुई।

यह भी पढ़ें: Asansol Railway Station Stampede: नई दिल्ली के बाद इस बड़े स्टेशन में मची भगदड़, ट्रेन पकड़ने की होड़ में बेकाबू हुए यात्री 

Delhi Railway Station Stampede Case: रेल अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली स्टेशन से प्रयागराज के लिए प्रयागराज स्पेशल, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जाने वाली थी, लेकिन तीनों ट्रेने लेट थी। प्रयागराज जाने वाले यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर जमा थे। तभी प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आने का अनाउंसमेंट हुआ। वहां पहुचने की यात्रियों की जल्दबाजी के चलते फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ हुई। अब इस हादसे की जांच के लिए रेलवे ने दो सदस्यीय कमेटी बना दी है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर सियासत भी शुरू हो गई..लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर लिखा “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। ये घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे।”

यह भी पढ़ें: Jio Coin Price: कितना है एक Jio Coin का प्राइस? आपको कितनी मिलेगी कीमत और क्या है इसका फायदा, एक क्लिक में जानें सब कुछ 

Delhi Railway Station Stampede Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताया। दिल्ली स्टेशन भगदड़ का मुद्दा राजधानी भोपाल में भी गूंजा। कांग्रेस ने हादसे के विरोध में PCC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णुव के पुतले को जलाया और नारेबाजी भी की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णुव से इस्तीफे की मांग की।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली हादसे के बाद रेल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। रायपुर, भोपाल और कटनी स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को लेकर GRP और RPF को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। हादसे के बाद रीवा से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली रीवा आनंदविहार एक्सप्रेस और रीवा जबलपुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। उधर प्रयागराज में रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है वहीं इन हादसों पर सियासत भी तेज है।