womens will get 2100 rupees after election

#SarkaronIBC24: महिलाओं के लिए केजरीवाल का वादा, चुनाव में जीत के बाद मिलेंगे 2100 रुपए, क्या ऐसी ही योजनाओं के दम पर होंगे चुनाव?

womens will get 2100 rupees after election: आप अगर महिला वोटर्स को साधने में कमयाबी रही तो ये चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकता है... यही वजह है कि बीजेपी इस योजना की घोषणा से बेचैन है और तंज कस रही है...

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 11:57 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 11:56 pm IST

नईदिल्ली: #SarkaronIBC24, देश में क्या अब हर विधानसभा चुनाव.. लाडली बहना जैसी योजनाओं के दम पर लड़ा जाएगा.. ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि मध्यप्रदेश, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐसी योजनाओं के दम पर सत्तारूढ़ दलों की राज्य में सत्ता बरकरार रही.. दिल्ली की आप सरकार भी अब इसी राह पर चल पड़ी है.. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए लॉन्च की..जिसमें महिलाओँ को 2100 रुपए देने का वादा किया…

शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना का देश में डंका बज रहा है.. ये हर राज्य सरकार की चेहती योजना बनकर उभरी है और सत्ता में बने रहने की गारंटी साबित हो रही है… दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी इसकी ताकत को भांप गई है.. दिल्ली विधानसभा चुनाव के चंद महीनों पहले आप संयोजक अरंविद केजरीवाल ने गुरूवार को महिला सम्मान योजना लॉन्च कर दी.. जिसके तहत महिलाओं के खातों में हर महीने 1-1 हजार रुपए डाले जाएंगे… केजरीवाल ने चुनाव में जीत के बाद इसे बढ़ाकर 2100 रुपए करने का वादा किया है…

READ MORE: Dr. Teejan Bai health update: डॉ तीजन बाई के घर पहुंची जिला प्रशासन के अधिकारी और डॉक्टरों की टीम, IBC24 की खबर का असर

womens will get 2100 rupees after election: दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था..जब AAP ने तब 70 में से 62 सीटें जीतकर इतिहास रचा था.. जबकि भाजपा 8 तो कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी..लेकिन अब आप के सामने सबसे बड़ा खतरा एंटी इनकंबैंसी है.. जिसकी काट के लिए आप ने महिला वोटर्स पर दांव चला है… दिल्ली की 2.17 करोड़ की आबादी में इस समय 1.47 करोड़ वोटर्स हैं.. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 79.86 करोड़ और महिला वोटर्स की संख्या 67.30 करोड़ है…

आप अगर महिला वोटर्स को साधने में कमयाबी रही तो ये चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकता है… यही वजह है कि बीजेपी इस योजना की घोषणा से बेचैन है और तंज कस रही है…

READ MORE: CG News: राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा जनादेश परब, सीएम साय की अध्यक्षता में होगा आयोजन

आपको याद होगा.. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति गठबंधन की जीत की संभावना बेहद कम बताई जा रही थी.. लेकिन लाडकी बहना योजना ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी… महायुति को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली और विधानसभा में भारी बहुमत हासिल हुआ.. आम आदमी पार्टी ऐसे ही चमत्कार की आशा फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कर रही है…

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers