Sarkar On IBC24

#SarkarOnIBC24: पीएम के बस्तर दौरे के बाद जारी होगी भाजपा उम्मीदवारों की सूची लेकिन कांग्रेस कराएगी कितना इंतज़ार?.. जानने के लिए देखिए सरकार

Sarkar On IBC24 पीएम के बस्तर दौरे के बाद जारी होगी भाजपा उम्मीदवारों की सूची लेकिन कांग्रेस कराएगी कितना इंतज़ार? जानने के लिए देखियें सरकार

Edited By :   Modified Date:  October 3, 2023 / 12:04 AM IST, Published Date : October 3, 2023/12:04 am IST

Sarkar On IBC24: चुनावी संग्राम में जीत के लिए सारा दारोमदार उस सीट के चेहरों से होता है। सियासी दल सीट के सारे समीकरणों में जिसे फिट पाते हैं। उसी पर दांव लगाया जाता है। इसी सारी कवायद के लिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को फाइनल करने में जुटी हैं। कांग्रेस जहां आचार संहिता लगने के बाद टिकट ऐलान करने के मूड में दिख रही है। तो टिकटों के ऐलान में बीजेपी पहले ही लीड ले चुकी है।

Face To Face Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने आखिर क्यों कहा “जाऊंगा तो बहुत याद आओगे”.. क्या है एमपी में BJP की चुनावी रणनीति? यहाँ देखें बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ की BJP की दूसरी लिस्ट के नाम भी कल दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हो चुके हैं। सभी उनहत्तर सीटों पर सिंगल नाम हैं। इनमें चर्चा 37 सीटों को लेकर हुई है और टिकटों का ऐलान फिलहाल 28 सीटों पर हो सकता है। जो कि कल PM मोदी की जगदलपुर रैली के तुरंत बाद घोषित हो सकते हैं। इन 28 नामों में 7 महिलाएं हो सकती हैं बाक़ी 41 नाम आचार संहिता के बाद घोषित होंगे। खबर है कि 4 सांसद विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारने की तैयारी है। इनमें से एक विजय बघेल को पहले ही टिकट मिल चुका है। अब अगली लिस्ट में मोहन मंडावी, अरुण साव, गोमती साय के नाम आ सकते हैं। बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट घोषित करने वाली है तो कांग्रेस अभी और इंतजार कराएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें