Sarkar On IBC24: चुनावी संग्राम में जीत के लिए सारा दारोमदार उस सीट के चेहरों से होता है। सियासी दल सीट के सारे समीकरणों में जिसे फिट पाते हैं। उसी पर दांव लगाया जाता है। इसी सारी कवायद के लिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को फाइनल करने में जुटी हैं। कांग्रेस जहां आचार संहिता लगने के बाद टिकट ऐलान करने के मूड में दिख रही है। तो टिकटों के ऐलान में बीजेपी पहले ही लीड ले चुकी है।
छत्तीसगढ़ की BJP की दूसरी लिस्ट के नाम भी कल दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हो चुके हैं। सभी उनहत्तर सीटों पर सिंगल नाम हैं। इनमें चर्चा 37 सीटों को लेकर हुई है और टिकटों का ऐलान फिलहाल 28 सीटों पर हो सकता है। जो कि कल PM मोदी की जगदलपुर रैली के तुरंत बाद घोषित हो सकते हैं। इन 28 नामों में 7 महिलाएं हो सकती हैं बाक़ी 41 नाम आचार संहिता के बाद घोषित होंगे। खबर है कि 4 सांसद विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारने की तैयारी है। इनमें से एक विजय बघेल को पहले ही टिकट मिल चुका है। अब अगली लिस्ट में मोहन मंडावी, अरुण साव, गोमती साय के नाम आ सकते हैं। बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट घोषित करने वाली है तो कांग्रेस अभी और इंतजार कराएगी।