#SarkarOnIBC24: बस्तर के सवालों का रायगढ़ से जवाब.. जानें मल्लिकार्जुन ने किस तरह की PM मोदी की घेराबंदी | Sarkar On IBC24

#SarkarOnIBC24: बस्तर के सवालों का रायगढ़ से जवाब.. जानें मल्लिकार्जुन ने किस तरह की PM मोदी की घेराबंदी

#SarkarOnIBC24: बस्तर के सवालों का रायगढ़ से जवाब.. जानें मल्लिकार्जुन ने किस तरह की PM मोदी की घेराबंदी

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2023 / 11:58 PM IST
,
Published Date: October 4, 2023 11:58 pm IST

Sarkar On IBC24: रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्ता संग्राम में दोनों प्रमुख सियासी दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग रणनीति अपनाई जा रही हैं। दिग्गजों के दौरों के प्लान के साथ-साथ यात्रा और सम्मेलन की बाढ़ आई हुई है। इसी कड़ी में रायगढ़ में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया तो बीजेपी ने पलटवार किया कि झूठ कौन बोल रहा, ये प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है।

Jabalpur News : सस्ता है पर अच्छा है…! महंगाई पर भारी जबलपुर का ये समोसा, जानें क्या है खासियत

बस्तर में बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प महारैली में पीएम करीब 48 मिनट तक कांग्रेस पर जमकर बरसे। जगदलपुर के लालबाग मैदान से पीएम ने बीजेपी को किसानों, आदिवासियों का बड़ा हितैषी बताया और प्रदेश की जनता से डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताने की अपील की। पीएम के जाने के 12 घंटे के भीतर ही रायगढ़ में कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन हुआ जहां सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर निशाना साधा कि रायपुर, रायगढ़ के बाद जगदलपुर में भी मोदी जी एक बार फिर झूठ बोलकर चले गए। इधर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए पीएम को झूठों का सरदार बता दिया। कांग्रेस ने बीजेपी के सबसे बड़े चुनावी चेहरे पीएम मोदी को झूठा बताया तो भला बीजेपी नेता कैसे चुप बैठते। उनकी तरफ से भी फौरन जवाबी हमला हुआ।

Shivraj Cabinet Faisle : सीएम शिवराज कैबिनेट बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Sarkar On IBC24: यानी धान के कटोरे में पूरी तरह चुनावी उबाल आ चुका है। सत्ता की खिचड़ी खाने शह और मात का खेल शुरू हो चुका है..इन सबके बीच जुबानी तीर भी खूब चले रहे हैं। किसके तीर से कौन ज्यादा घायल होता है। ये बड़ा सवाल है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers