Raipur Central Jail Goli Kand News

#SarkarOnIBC24 : Raipur Central Jail Goli Kand के आरोपी की फोटो पर बवाल, BJP ने बताया अपराध का Congress कनेक्शन

Raipur Central Jail Goli Kand : छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर पर सियासी तकरार का एक मोर्चा खुल गया है। जिसकी बानगी है छत्तीसगढ़ बीजेपी का ये X

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 11:16 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 11:16 pm IST

रायपुर : Raipur Central Jail Goli Kand : रायपुर जेल गोलीकांड के फरार आरोपी की मेयर एजाज ढेबर के साथ वायरल फोटो के बाद कांग्रेस पर एक बार फिर से हर अपराध में कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारी की संलिप्ता की बात उठने लगी है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और PCC चीफ दीपक सवाल किया है कि प्रदेश में हो रहे है हर अपराध के पीछे कांग्रेस का हाथ क्यों है?

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : दक्षिण का रण.. Congress इन एक्शन, Kawasi Lakhma ने राउत नाचा में जमाया रंग

Raipur Central Jail Goli Kand :  छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर पर सियासी तकरार का एक मोर्चा खुल गया है। जिसकी बानगी है छत्तीसगढ़ बीजेपी का ये X पोस्ट, जिसमें एक बार फिर अपराधियों के कांग्रेसियों से कनेक्शन पर सवाल उठाए गए हैं। बीजेपी का दावा है कि रायपुर गोलीकांड के फरार आरोपी के महापौर एजाज ढेबर से संबंध है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने X हैडल पर ये वीडियो और फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा, ‘देखिए अपराध का कांग्रेस कनेक्शन” ये है रायपुर महापौर का मुँहलगा गोलीकांड का फरार आरोपी हीरा.. वही हीरा जिसने केंद्रीय जेल के सामने गोलीकांड को अंज़ाम दिया… 5 साल में मिले कांग्रेसी संरक्षण ने इनका हौसला बुलंद कर दिया था पर अब और नहीं ऐसे अपराधियों पर अब विष्णु का सुदर्शन चलेगा।Raipur Central Jail Goli Kand के आरोपी की फोटो पर बवाल | BJP ने बताया अपराध का Congress कनेक्शन’

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: ‘कीमती है एक-एक वोट’.. पोस्ट से सियासी ‘चोट’! क्या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जनता को धमकाया गया..? 

Raipur Central Jail Goli Kand :  सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह से ही ये फोटो वायरल हो रही है। बीजेपी का कांग्रेस से सवाल किया है कि, आखिर छत्तीसगढ़ में घट रही हर घटना के पीछे कांग्रेस के किसी नेता पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की संलिप्त क्यों सामने आ रही है।

बीजेपी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस पर लगातार पलटवार है तो PCC बैज इसे बीजेपी की दिवालिया मानसिकता करार दे रहे हैं।

रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चलते सियासी पारा गर्म है। इसी बीच शहर में गोलीबारी और चाकूबाजी की घटनाओं से बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है तो कांग्रेस इसे भुना लेना चाहती है। हालांकि बीजेपी भी आरोपियों की कुंडली खंगालकर कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर रही है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में लॉ एंड ऑर्डर पर जारी शह और मात का खेल थमता नहीं दिख रहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers