रांची : Gogo Didi Yojana Jharkhand : झारखंड की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी बेताब है, वो हर वो पैंतरा चल रही है। हेमंत सोरेन सरकार को कुर्सी से बेदखल करने बीजेपी ने पांच चुनावी प्रण लिए हैं। इन पांचों प्रण में से बीजेपी का एक प्रण आधी आबादी को लेकर है। जिसके तहत बीजेपी ने वादा किया है कि, हर महीने महिलाओं-बेटियों को हर महीने 2100 रुपए देगी। यानी ऐसे वक्त में जब महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक तरफ मुफ्त की योजना पर बहस छिड़ी है तो झारखंड में बीजेपी के ऐलान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। साथ ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिसे लेकर झारखंड में तो सियासी गहमागहमी बढ़ी हुई है। ध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सियासी घमासान मचा है।
ये सियासी लड़ाई है उस आधी आबादी के लिए जो झारखंड में सत्ता की शक्ति डिसाइड करते हैं। लड़ाई की शुरुआत हुई है। बीजेपी के चुनावी ऐलान या कहें प्रण के बाद जिसके तहत उसने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आती है तो झारखंड की सभी माताओँ-बहनों के बैंक खाते में हर महीने 2100 रुपए देगी। बीजेपी के ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी तेज है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : BJP-Congress की शुरू हुई तैयारी, किसका पलड़ा भारी? देखिए..
Gogo Didi Yojana Jharkhand : जाहिर है हेमंत सरकार पहले ही मईंया योजना के तहत 1000 रुपए देती है और चुनाव से पहले उसने राशि को 2500 करने का वादा किया है। ऐसे में बीजेपी की गोगो दीदी योजना मइंयां योजना की काट माना जा रहा है। झारखंड बीजेपी के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। दरअसल एमपी ही वो राज्य है बीजेपी ने सबसे पहले लाडली बहना योजना शुरू की तो छत्तीसगढ़ में भी उसी तर्ज पर महतारी वंदन योजना की शुरुआत की। बीजेपी को दोनों राज्यों में उसका फायदा भी मिला। अब कांग्रेस तंज कस रही है कि, बीजेपी सिर्फ झूठा वादा करती है। MP-CG की जनता उसके वादों का हश्र देख चुकी है, तो बीजेपी का दावा है कि उसकी सरकार सारे वादे पूरा करती है।
MP-CG में सियासी आरोप-प्रत्यारोप से इतर पूरी लड़ाई आधी आबादी के लिए है। दरअसल, झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में 32 सीटों पर महिला वोटर्स निर्णायक हैं। सीएम हेमंत सोरेन की बरहेट सीट और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की सरायकेला सीट पर भी पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर्स ज्यादा हैं। जाहिर है सत्ता की चाभी आधी आबादी के पास है। JMM और बीजेपी ने अपना-अपना दांव खेल दिया है। अब देखना है कि कौन हासिल कर पाता है।
Follow us on your favorite platform: