Politics heated up with statements in House, Nehru's letter, BJP's attack on Sonia Gandhi

#SarkarOnIBC24 : सदन में बयानबाजियों से गरमाई सियासत, नेहरू का लेटर, BJP का Sonia Gandhi पर वार

Winter Session Of Parliament : राज्यसभा और लोकसभा में एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 11:28 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 11:27 pm IST

नई दिल्ली : Winter Session Of Parliament : राज्यसभा और लोकसभा में एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। सोमवार को दोनों सदनों में कई मुद्दों पर हंगामा हुआ, जो सुर्खियां बनी।

पहली तस्वीर- संविधान को लेकर सीतारमण और खरगे में जमकर बहस हुई। निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर परिवार और वंशवाद की मदद के लिए संविधान में संशोधन करने के आरोप लगाए, तो कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने – तिरंगे, संविधान और अशोक चक्र का अपमान करने को लेकर बीजेपी और RSS को आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें : UPI Transaction New Record in India: टूट गए UPI लेनदेन के सारे रिकॉर्ड.. 11 महीने में ही हो गए 223 लाख करोड़ के ट्रांजैक्शन

Winter Session Of Parliament :  दूसरी तस्वीर- प्रियंका गांधी के बैग से जुड़ी है, बैग में फिलिस्तीन लिखा हुआ था। साथ इस पर प्रतीक चिन्ह के रुप में कबूतर और तरबूज बना हुआ था। इसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई और कहा कि गांधी परिवार तुष्टिकरण का सालों से बैग ढो रही है।

तीसरी तस्वीर- सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के ऑफिस के लाउंज की है। जहां 1971 की पाकिस्तान के समर्पण वाली तस्वीर को हटाकर नई तस्वीर लगाई गई है। इस पर संसद में प्रियंका गांधी ने मोर्चा खोल लियाऔर पूछा कि ये तस्वीर क्यों हटाई गई है। जिस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि वो तस्वीर सेना मुख्यालय की जगह शैम मानेक शॉ संग्रहालय में ससम्मान लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : Raipur Crime News: राजधानी में नजर आया पुलिस जवान और बदमाश का याराना! वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप 

Winter Session Of Parliament :  चौथी तस्वीर- संसद में पंडित नेहरु के लेटर पर छिड़े संग्राम की है। दरअसल प्रधानमंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी यानी PMML के राहुल गांधी को लिखे एक लेटर के बाद सियासत तेज हो गई है। संसद के अंदर और बाहर बीजेपी इस लेटर के सहारे कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और सवाल पूछ रही है कि – सोनिया गांधी, नेहरु जी के बाबू जगजीवन राम, जय प्रकाश नारायण और गोविंद वल्लभ पंत और माउंटबेटन की पत्नी एडविना माउंटबेटन को लिखे जरुरी लेटर को कब लौटाएंगी?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers