लखनऊ : Sambhal Violence Update : उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर-मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की आंच भले ही कम हो गई है, लेकिन यूपी की सियासत में बयानों से मामले की तपिश दिनों दिन बढ़ती जा रही है और अब इसी पर पक्ष विपक्ष एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं।
संभल में मंदिर-मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर जारी विवाद के बीच हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष और पक्ष के बीच छिड़ी जुबानी जंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है। विपक्ष मामले में प्रशासन और यूपी सरकार पर लगातार हमलावर है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संभल जाने की बात कह चुके हैं, तो सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर देश को संविधान से ना चलने देने को लेकर हमला बोला।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : संविधान पर फिर छिड़ा संग्राम, सदन के बाहर सियासी कोहराम
Sambhal Violence Update : संभल के बहाने विपक्ष योगी सरकार पर निशाना साध रही है तो बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष ने पूरा प्रपंच योगी सरकार को अस्थिर करने के लिए साजिश रचा है। बीजेपी ने ये भी दावा किया कि..पीड़ितों को न्याय मिलेगा और योगी राज में अपराधियों की कोई जगह नहीं है।
संभल में हुई हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन सियासतदान अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने विवाद की चिंगारी को बार-बाप बयानों से सुलगाने की कोशिश रहे हैं।