रायपुर : CG Politics News : छत्तीसगढ़ में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बना हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने दावेदारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दोनों तरफ से जीत के दावे हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी के सदस्यता अभियान पर भी घमासान तेज है। दरअसल छत्तीसगढ़ बीजेपी का दावा है कि उसने 50 लाख सदस्य के टारगेट को पूरा कर लिया है, तो कांग्रेस पूरे अभियान को फर्जी कहते हुए इसे सार्वजनिक करने की मांग की।
CG Politics News : छत्तीसगढ़ बीजेपी का सदस्यता अभियान पर फिर सियासी घमासान मचा है। इस बार भी लड़ाई की वजह बीजेपी का टारगेट है। जी हां सदस्यता अभियान के तहत छत्तीसगढ़ बीजेपी को पहले 50 लाख और फिर 10 लाख बढ़ाकर 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसे पूरा करने में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी..पार्टी का दावा है कि सदस्यता के लिए निर्धारित तिथि से 8 दिन पहले 50 लाख से ज्यादा सदस्य बना लिया है। बीजेपी इस माइलस्टोन को लेकर उत्साहित है, तो कांग्रेस पूरी सदस्यता अभियान को ही फर्जी करार दे रही है।
CG Politics News : शिव डहरिया ने बीजेपी से सदस्यता अभियान की सूची को सार्वजनिक करने की बात कही, तो बीजेपी की तरफ से अजय चंद्राकर ने उन्हें जवाब दिया कि, वो पहले जमीनी अध्ययन करें, फिर सवाल पूछें।
ये पहली बार नहीं है जब सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। बीजेपी के मिस्ड कॉल के जरिए सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस कई बार सवाल उठा चुकी है। इस बार बीजेपी, कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने पूरी दस्तावेज के साथ तैयार है, लेकिन सवाल है कि बीजेपी का अभियान जनाधार बढ़ाने में मददगार है?