रायपुर : Petrol-Diesel Price in Chhattisgarh : केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत दी। तेल कंपनियों के मार्जिन में संशोधन कर दिया। जिससे बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत कई जिलों के पेट्रोल पंप डीलर्स को इसका फायदा मिलेगा वहीं आम लोगों के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम दो से ढाई रुपए तक कम होने की संभावना जताई जा रही है। बीजेपी जहां इसके लिए मोदी सरकार की तारीफ करते नहीं थक रही, तो कांग्रेस को इस फैसले में भी कमी नजर आ रही है।
Petrol-Diesel Price in Chhattisgarh : पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी हो या बढ़ोतरी, ये हर आम और खास के जीवन पर असर डाले बिना नहीं रहते। छत्तीसगढ़ में भी जब सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बैलाडीला में तेल के दामों में कमी की खबर आई तो इसने दीवाली की खुशी को दोगुना कर दिया। रअसल पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल पंप डीलर्स की 7 साल पुरानी मांग पूरी करते हुए डीलर्स का मार्जिन बढ़ा दिया है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X पर लिखा, 7 साल से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। इस फैसले से बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा!
Petrol-Diesel Price in Chhattisgarh : केद्र सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को एक-एक नागरिक की चिंता है।
साय सरकार जहां इस फैसले के लिए मोदी सरकार की पीठ थपथपा रही है तो कांग्रेस सवाल उठा रही है। पूछ रही है कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों को ही क्यों… पूरे छत्तीसगढ़ को इस कटौती का फायदा क्यों नहीं दिया जा रहा।
खास बात ये है कि मोदी सरकार ने ये फैसला सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए नहीं लिया बल्कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम के कई दूरस्त क्षेत्रों के लिए भी लिया है। ताकि सस्ते ईंधन से यहां कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा मिले और डीलर्स भी घाटे में ना रहे।