'Only Muslims will study in Madrasas', Mohan government's order, political uproar!

#SarkarOnIBC24 : ‘मदरसों में पढ़ेंगे सिर्फ मुस्लिम’, मोहन सरकार का फरमान, सियासी घमासान!

#SarkarOnIBC24 : मध्य प्रदेश में मदरसों को लेकर एमपी सरकार के एक नए फरमान से सियासत तेज हो गई है। जिसके तहत मदरसों में केवल मुस्लिम बच्चे ही

Edited By :  
Modified Date: August 17, 2024 / 11:02 PM IST
,
Published Date: August 17, 2024 11:02 pm IST

भोपाल : #SarkarOnIBC24 : मध्य प्रदेश में मदरसों को लेकर एमपी सरकार के एक नए फरमान से सियासत तेज हो गई है। जिसके तहत अब मदरसों में केवल मुस्लिम बच्चे ही पढ़ सकेंगे। साथ ही अगर ऐसा पाया जाता है तो सरकार कड़े एक्शन ले सकती है। तो इसी पर अब सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें : Aap Ki Baat: दरिंदगी की वो दास्तान, गुस्से में हिंदुस्तान… आखिर कब बाहर आएगा कोलकाता कांड का पूरा सच? 

#SarkarOnIBC24 :  एमपी में लंबे समय से मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जो शिकायतें मिल रही थी उस संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। एमपी में डेढ़ हजार से अधिक मदरसों में पढ़ाई करने वाले गैर मुस्लिम विद्यार्थियों को अब उनके धर्म के अलावा ‘दीनी तालीम’ या किसी दूसरे धर्म की शिक्षा नहीं दी जा सकेगी। सरकार से मान्यता प्राप्त और अनुदान लेने वाले मदरसे अगर ऐसा करते पाए जाते हैं, तो तत्काल उनका अनुदान और मिलने वाली सहायता बंद कर दी जाएगी। मदरसे अगर ऐसा करते पाए जाते हैं, तो तत्काल उनका अनुदान और मिलने वाली सहायता बंद कर दी जाएगी। साथ ही मान्यता भी निरस्त होगी।

वहीं यह भी साफ किया गया है कि, बच्चे के नाबालिग होने की सूरत में अभिभावक की मंजूरी अनिवार्य रहेगी। इस आदेश के बाद राज्य का सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस का कहना है कि हिंदू बच्चे सरकार की नाकामी के कारण मदरसे में पढ़ने के लिए मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan Viral Video : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घायल महिला की मदद, पहले पिलाया पानी, फिर भेजा हॉस्पिटल, वायरल हुआ वीडियो 

#SarkarOnIBC24 :  तो वहीं, बीजेपी ने फैसला का स्वागत किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि जिन मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जा रही हैं। उनको ना तो सरकारी जामीन दी जाए, और ऐसे मदरसों पर कार्यवाही की जाए। अनुदान देने की भी कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी हैं, 70 साल में कुछ नहीं किया। मोदी सरकार का धन्यवाद, हर जिले में स्कूल खोल रही हैं, बस की फ्री सेवा दे रही हैं।

मदरसों पर सियासत का एमपी में कोई नई बात नहीं है। लेकिन, इस बार मदरसों में पढ़ रहे हिंदू बच्चों को लेकर सरकार सख्त हो गई है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर, क्या मजबूरी है कि, हिंदू बच्चों को मदरसों में पढ़ना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers